चान्या बटन निर्देशित फिल्म वीटा एंड वर्जिनिया लेस्बियन रोमांस की कहानी है। फिल्म में सोशलाइट और लोकप्रिय लेखिका वीटा सैकविले-वेस्ट और साहित्य जगत की हस्ती वर्जिनिया वुल्फ के वास्तविक रोमांस का चित्रण हुआ है। बर्न बर्न बर्न की ब्रिटिश निदेशिका चन्या बटन की इस फिल्म में ईवा ग्रीन वर्जिनिया वुल्फ और जेम्मा आर्टेर्टन वीटा सैकविले-वेस्ट का किरदार करेंगी। वर्जिनिया स्टीफेन का वीवाह १९१२ में लियोनार्ड वुल्फ से हुआ था। १९२२ में सोशलाइट वीटा सैकविले से मिली। इन दोनों के बीच समलैंगिक सम्बन्ध स्थापित हो गए। जो दस साल तक कायम रहे। इन बातों का ज़िक्र इन दोनों के पत्रों और डायरी में मिलता है। ख़ास बात यह थी कि लेस्बियन सम्बन्ध ख़त्म हो जाने के बाद भी इन दोनों की दोस्ती १९४१ यानि वुल्फ की मृत्यु तक बरकरार रही। वीटा और वर्जिनिया में समलैंगिक जोड़े का किरदार करने वाली ईवा ग्रीन और जेम्मा आर्टेर्टन ने अलग अलग फिल्मों में जेम्स बांड गर्ल का किरदार किया है। ईवा ग्रीन ने २००६ में रिलीज़ बांड फिल्म कैसिनो रोयाले में बांड गर्ल वेस्पर लींड का किरदार किया था। जबकि जेम्मा आर्टेर्टन २००८ में रिलीज़ बांड फिल्म क़्वांटम ऑफ़ सोलेस में बांड गर्ल स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स का किरदार किया था। जेम्मा की इसी साल फरवरी में सेंट जोआन रिलीज़ हुई है। उनकी एक फिल्म द एस्केप भी इसी साल रिलीज़ होनी है। ईवा ग्रीन रोमन पोलंस्की की फिल्म बेस्ड ऑन अ ट्रू स्टोरी और यूफोरिया में नज़र आएँगी। वीटा एंड वर्जिनिया २०१८ में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Gemma Arterton. Show all posts
Showing posts with label Gemma Arterton. Show all posts
Saturday, 1 April 2017
वीटा और वर्जिनिया की लेस्बियन कहानी
Labels:
Eva Green,
Gemma Arterton,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)