Showing posts with label Kiara |Advani. Show all posts
Showing posts with label Kiara |Advani. Show all posts

Sunday 29 July 2018

वाइब्रेशन मशीन से ओर्गास्म पाने वाली किआरा अडवाणी का 'कलंक'


लस्ट स्टोरीज में ओर्गास्म पाती किआरा अडवाणी 
किआरा अडवाणी का हिंदी फिल्म करियर ढुलमुल सा ही नज़र आता है।

कबीर सदानंद की फिल्म फग्ली (२०१४) से उनका हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। फिल्म फ्लॉप हुई।  

किआरा की दूसरी फिल्म रिलीज़ होने में दो साल लग गए।

लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पाटनी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी हिट साबित हुई।

इस फिल्म में किआरा ने धोनी की पत्नी साक्षी धोनी की भूमिका की थी । लेकिन, उनके किरदार पर भारी पड़ा दिशा पाटनी का धोनी की गर्ल फ्रेंड प्रियंका झा का छोटा किरदार।

तीसरी फिल्म मशीन में वह फिल्म की निर्देशक जोड़ी अब्बास-मुस्तान के अब्बास के बेटे मुस्तफा की इकलौती नायिका थी। लेकिन, यह फ़िल्म ज़बरदस्त पिटी।

इस साल उनकी एक तेलुगु हिट फिल्म महेश बाबू के साथ भारत आने नेनु रिलीज़ हुई है।

"लेकिन, इससे पहले ही वह करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज में मेघा की भूमिका से कुख्यात हो चुकी हैं। कुख्यात इस लिए कि यह किरदार ऎसी शादीशुदा औरत का था, जिसकों उसका पति संतुष्ट नहीं कर पाता है।  इसलिए वह अपनी कामेच्छा मिटाने के लिए वाइब्रेशन मशीन का इस्तेमाल करती हैं।"

इस भूमिका की कुख्याति से किआरा को कोई नई हिंदी फिल्म तो नहीं मिली, लेकिन निर्माता करण जौहर की सितारा बहुल फिल्म कलंक में एक आइटम करने का मौक़ा ज़रूर मिल गया।  

प्रिया अरोड़ा जो टिस्का चोपड़ा बन गई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 19 June 2018

कियरा अडवाणी की मदद में मनीष मल्होत्रा !

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री कियरा अडवाणी ने बॉलीवुड के बाद दक्षिण का रुख किया था।

उनकी पहली तेलुगु फिल्म महेश बाबू के साथ भारत आने नेनु को बड़ी सफलता मिली है।

२०१८ की इस फिल्म के बाद, कियरा आडवाणी को तेलुगु दर्शकों में पहचान बन गई।

इस समय वह एक बड़ी तेलुगु फिल्म में अभिनय कर रही हैं।

इस फिल्म की शूटिगं के दौरान वह एक बड़ी समस्या से घिर गई।

हुआ यह कि एक ही फिल्म से दक्षिण की फिल्मों की पहचान बन चुकी कियरा अडवाणी को हालिया फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था।

चूंकि, उस समय कियरा अपनी अगली महत्वपूर्ण तेलुगु फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी, इसलिए उन्होंने इस इवेंट पर न जाने का फैसला किया।

अब हुआ यह कि फिल्मफेयर इवेंट के दिन, उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग से छुट्टी मिल गई।

उन्होंने इवेंट में शामिल होने का फैसला किया।

लेकिन, अब मुसीबत यह थी कि कियरा इस इवेंट के लिए तैयार नहीं थी।

उनके पास, इस समारोह के उपयुक्त पोशाकें नहीं थी।

ऐसे समय में उन्हें याद आये अपने अच्छे दोस्त और भारत के फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा।

उन्होंने मनीष को संदेसा भेजा।

मनीष ने देखते ही देखते, कियरा के लिए एक नहीं दस गाउन उस शाम के लिए भेज दिए। साथ में मनीष की टीम भी थी, ताकि कियरा को ठीक तरह से तैयार करवा सके।

इसके बाद, फिल्मफेयर साउथ के फंक्शन में कियरा अडवाणी छा गई थी।

अरुण खेतरपाल पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें