मैड मैक्स ४ के मैड मैक्स फरी रोड बनने का लम्बा इतिहास है। मैड मैक्स सीरीज की पिछली फिल्म मैड मैक्स ३: बियॉन्ड थंडरडोम १९८५ में रिलीज़ हुई थी। १० मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने ३६.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। यहाँ बताते चलें कि मैड मैक्स सीरीज की फिल्मों ने ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता मेल गिब्सन को हॉलीवुड में मुकाम दिलवाया था। इसलिए स्वाभाविक था कि मेल गिब्सन मैड मैक्स ४ भी करना चाहते। मैड मैक्स का रिबूट या मैड मैक्स ४ को बनाने का सिलसिला १५ साल पहले बनना शुरू हुआ। मैड मैक्स ४ के लिए मेल गिब्सन को अनुबंधित भी कर लिया गया था। सब सही जाता तो मेल गिब्सन २००१ में ही चौथी बार मैड मैक्स ४ में योद्धा मैक्स रॉकटेन्सकी के किरदार में नज़र आते हैं। लेकिन, भाग्य को कुछ और मंज़ूर था। ११ सितम्बर २००१ को अमेरिका पर अल क़ायदा का आतंकी हमला हुआ। मशहूर ट्विन टॉवर जमींदोज़ कर दी गई। ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत ध्वस्त हो गई। इसके फलस्वरूप कुछ दिनों में निर्माताओं को बजट के २५ प्रतिशत का नुक्सान हो गया। इस नुक्सान से निर्माता उबर नहीं पाये। मैड मैक्स ४ हमेशा के लिए डिब्बा बंद हो गई। इसके लम्बे समय बाद मैड मैक्स सीरीज के डायरेक्टर जॉर्ज मिलर की वार्नर ब्रदर्स में वापसी हुई। उनकी २००६ में रिलीज़ एनिमेटेड म्यूजिकल कॉमेडी हैप्पी फ़ीट न केवल हिट हुआ, बल्कि इसे श्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवार्ड भी मिला। इस सफलता के बाद जॉर्ज मिलर ने एक बार फिर मेल गिब्सन को मैड मैक्स बनाने की कोशिश शुरू की। लेकिन, तब तक मेल गिब्सन की शोहरत हलकी पड़ चुकी थी। वह शराब पी कर गाडी चलाने के अपराध में गिरफ्तार हुए। वह यहूदी विरोधी बयानबाज़ी के कारण काफी अलोकप्रिय हो गए। तब २०१० में जॉर्ज मिलर ने तय किया कि वह टॉम हार्डी के साथ मैक्स को नए अंदाज़ में पेश करेंगे। अब यह हॉलीवुड फिल्मों के दर्शक जानते हैं कि चार्लीज थेरॉन के साथ नए मैक्स टॉम हार्डी ने तहलका मचा दिया। यह फिल्म इस साल ऑस्कर पुरस्कार में श्रेष्ठ फिल्म की होड़ में थी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Mel Gibson. Show all posts
Showing posts with label Mel Gibson. Show all posts
Wednesday, 2 March 2016
क्यों नहीं बन पाई मैड मैक्स ४ ?
Labels:
Hollywood,
Mel Gibson,
Tom Hardy

क्यों नहीं बन पाई मैड मैक्स ४ ?
मैड
मैक्स ४ के मैड मैक्स फरी रोड बनने का लम्बा इतिहास है। मैड मैक्स सीरीज की पिछली फिल्म मैड मैक्स ३:
बियॉन्ड थंडरडोम १९८५ में रिलीज़ हुई थी।
१० मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने ३६.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन
किया था। यहाँ बताते चलें कि मैड मैक्स सीरीज की फिल्मों ने ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता
मेल गिब्सन को हॉलीवुड में मुकाम दिलवाया था।
इसलिए स्वाभाविक था कि मेल गिब्सन मैड मैक्स ४ भी करना चाहते। मैड मैक्स का
रिबूट या मैड मैक्स ४ को बनाने का सिलसिला १५ साल पहले बनना शुरू हुआ। मैड मैक्स ४ के लिए मेल गिब्सन को अनुबंधित भी
कर लिया गया था। सब सही जाता तो मेल
गिब्सन २००१ में ही चौथी बार मैड मैक्स ४
में योद्धा मैक्स रॉकटेन्सकी के किरदार में नज़र आते हैं। लेकिन, भाग्य को कुछ और मंज़ूर था। ११ सितम्बर २००१ को अमेरिका पर अल क़ायदा का
आतंकी हमला हुआ। मशहूर ट्विन टॉवर जमींदोज़
कर दी गई। ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के मुकाबले
अमेरिकी डॉलर की कीमत ध्वस्त हो गई। इसके
फलस्वरूप कुछ दिनों में निर्माताओं को बजट के २५
प्रतिशत का नुक्सान हो गया। इस
नुक्सान से निर्माता उबर नहीं पाये। मैड मैक्स ४ हमेशा के लिए डिब्बा बंद हो गई।
इसके लम्बे समय बाद मैड मैक्स सीरीज के डायरेक्टर जॉर्ज मिलर की वार्नर ब्रदर्स
में वापसी हुई। उनकी २००६ में रिलीज़
एनिमेटेड म्यूजिकल कॉमेडी हैप्पी फ़ीट न केवल हिट हुआ, बल्कि
इसे श्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवार्ड भी मिला। इस सफलता के बाद जॉर्ज मिलर ने एक बार फिर मेल
गिब्सन को मैड मैक्स बनाने की कोशिश शुरू की।
लेकिन, तब तक मेल गिब्सन की शोहरत हलकी पड़ चुकी थी। वह शराब
पी कर गाडी चलाने के अपराध में गिरफ्तार हुए।
वह यहूदी विरोधी बयानबाज़ी के कारण काफी अलोकप्रिय हो गए। तब २०१० में जॉर्ज मिलर ने तय किया कि वह टॉम
हार्डी के साथ मैक्स को नए अंदाज़ में पेश करेंगे।
अब यह हॉलीवुड फिल्मों के दर्शक जानते हैं कि चार्लीज थेरॉन के साथ नए
मैक्स टॉम हार्डी ने तहलका मचा दिया। यह
फिल्म इस साल ऑस्कर पुरस्कार में श्रेष्ठ फिल्म की होड़ में थी ।
Labels:
Hollywood,
Mel Gibson

Subscribe to:
Posts (Atom)