पिछले दिनों, लेखक जेम्स गन (गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी) की ग्रेग मैकलीन निर्देशित हॉरर थ्रिलर फिल्म द बेल्को एक्सपेरिमेंट टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। फेस्टिवल में इस फिल्म को काफी सराहा और देखा गया। इस फिल्म की प्रशंसा में जेम्स गन ने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट पर पैसिफिक रिम २ के डायरेक्टर स्टीव एस डि'नाइट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह जेम्स गन की आगामी फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ देखना चाहेंगे और हो सकता है कि उनकी (गन की) फिल्म का कोई एक सदस्य मेरी फिल्म में हो। इस पर गन ने डि'नाइट को चिढाते हुए ट्वीट किया 'अगर वह एक्टर (माइकल) रूकर है तो भूल जाओ पैसिफिक रिम २ को। रूकर, आम तौर पर जेम्स गन की फिल्मों के नियमित सदस्य होते हैं। वह गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज में योन्डु ओडोंटा का किरदार कर रहे हैं। इससे साफ़ है कि डि'नाइट की फिल्म के एक एक्टर माइकल रूकर हो सकते हैं। जहाँ तक ऐलानिया नाम का सवाल है स्टार वार्स : द फाॅर्स अवकेंस के जॉन बोएगा के नाम का ऐलान किया जा चूका है। वह फिल्म में स्टैकर पेंटकोस्ट (इदरीस एल्बा) के बेटे का किरदार करेंगे। लेजेंडरी और यूनिवर्सल स्टूडियोज की फिल्म पैसिफिक रिम २ की रिलीज़ की तारिख २०१८ में २३ फरवरी तय की गई है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Michael Rooker. Show all posts
Showing posts with label Michael Rooker. Show all posts
Wednesday, 21 September 2016
पैसिफिक २ में नई स्टार कास्ट
Labels:
Hollywood,
James Gun,
Michael Rooker
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)