Showing posts with label Mohit Raina. Show all posts
Showing posts with label Mohit Raina. Show all posts

Wednesday 9 January 2019

सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे देवों के देव मोहित रैना


निर्देशक आदित्य धर की आज रिलीज़ हो रही फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में, धार्मिक टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में महादेव की भूमिका करने वाले मोहित रैना, पाकिस्तानी सीमा में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए नज़र आएंगे।  २०१६ में, पठानकोट और उरी में सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक कराई गई थी। आदित्य धर की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के मेजर विहान शेरगिल के नेतृत्व में,  दूसरे कमांडो सैनिकों के साथ मोहित रैना भी सर्जिकल स्ट्राइक करते नज़र आएंगे।


पहली फिल्म डॉन मुत्थुस्वामी
मोहित रैना की यह पहली युद्ध फिल्म है और एक्टिंग करियर की दूसरी फिल्म। २००८ में, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डॉन मुत्थुस्वामी में जयकिशन की भूमिका से डेब्यू करने वाले मोहित रैना की पहचान बनी टीवी सीरियलों से।  क्योंकि, डॉन मुत्थुस्वामी में मोहित रैना के किरदार पर  दर्शकों का ध्यान ही नहीं गया।


महादेव की मेहर
मोहित रैना का पहला टीवी शो मेहर था।  लेकिन, उन्हें बड़ा ब्रेक मिला साइंस फिक्शन शो अंतरिक्ष एक अमर कथा में विक्रांत के किरदार के तौर पर।  इसके बाद, मोहित रैना ने भाभी, चेहरा, बंदिनी और गंगा की धीज जैसे शो किये।  मोहित रैना को पूरे देश में पहचाना गया धार्मिक शो देवों के देव महादेव में महादेव की भूमिका से। लगभग तीन साल तक चले इस शो में महादेव की भूमिका से मोहित रैना छा गए।  इस शो के ख़त्म होने के बाद मोहित रैना ने भगवन शंकर की भूमिका अगले शो महाभारत में भी की।


सम्राट अशोक से हवलदार ईशर सिंह तक
मोहित रैना के साथ संयोग यह रहा कि उन्हें ऐतिहासिक या धार्मिक सीरियल ज़्यादा मिले।  ख़ास बात यह रही कि इस सभी शो में कहानी उनकी भूमिकाओं पर केंद्रित थी।  महाभारत के  बाद, मोहित रैना को ऐतिहासिक शो चक्रवर्तिन अशोक सम्राट मिला।  इसमें वह सम्राट अशोक की भूमिका में थे।  २१ सरफ़रोश सारागढ़ी १८९७ भी मोहित रैना की हवलदार ईशर सिंह की भूमिका पर केंद्रित था।  इसी किरदार को, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म केसरी में कर रहे हैं।


सैनिक बनने का सपना पूरा
कश्मीरी मोहित रैना का सपना सैनिक बनने का था।  लेकिन, आँखे कमज़ोर होने के कारण वह सैनिक नहीं बन सके।  एक प्रकार से उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में वह सैनिक वर्दी पहन कर अपनी सैनिक बनने की इच्छा तो पूरी कर ही चुके हैं।  अब देखने  की बात होगी कि वह उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के साथ दर्शकों पर अपने अभिनय की कैसी सर्जिकल स्ट्राइक कर पाते हैं।


नवोदय टाइम्स ९ जनवरी २०१९ - क्लिक करें 

Monday 25 June 2018

उरी में टीवी के महादेव मोहित रैना

पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा उरी के सैनिक अड्डे पर हमले की पृष्ठभूमि पर फिल्म उरी के कास्ट की ऐलान के साथ ही तय हो गया कि देवों के देव महादेव की सति और महादेव की जोड़ी फिल्म डेब्यू करने में कामयाब हो चुकी है ।

देवों के देव महादेव की सति यानि मौनी रॉय का हिंदी फिल्मों का रास्ता टीवी सीरियल नागिन के बज़रिये तैयार हुआ ।

उन्हें. पहली फिल्म, अक्षय कुमार की गोल्ड मिली। इस फिल्म के बाद मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ भी साइन कर ली ।

सति के बाद, अब महादेव भी हिंदी फिल्मों  में प्रवेश पा चुके हैं । अपनी सति की तरह, महादेव यानि मोहित रैना को भी टीवी सीरियल बैटल ऑफ़ सरगढ़ी का सफ़र तय करना पडा ।

अब उरी में उन्हें लिए जाने का ऐलान किया गया है । खबर है कि इस फिल्म में मोहित की भूमिका काफी सशक्त है । वह इस फिल्म में भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं ।

खुद मोहित स्वीकार करते हैं कि वह रियल लाइफ में सैन्य अधिकारी ही बनाना चाहते थे ।

सैनिक बनने का उनका सपना टेली सीरियल बैटल ऑफ़ सरगढ़ी में पूरा हो चुका है ।

अब वह उरी के ज़रिये इसे फिल्म में भी पूरा कर लेंगे ।

निर्देशक आदित्य धर की फिल्म उरी में विक्की कौशल, यमी गौतम और परेश रावल को पहले ही लिया जा चुका है ।

रणभूमि में भी अलिया भट्ट और वरुण धवन - पढ़ने के लिए क्लिक करें