Showing posts with label Nimrit Kaur Ahluwalia. Show all posts
Showing posts with label Nimrit Kaur Ahluwalia. Show all posts

Monday, 27 January 2025

#NimritKaurAhluwalia का #KapilSharma के साथ #KisKiskoPyaarKaroon2 डेब्यू

 


निमृत कौर अहलुवालिया की स्टारडम की दौड़ काफी तेज लगती है।  वह २०१८ में मिस मणिपुर चुनी गई। बी प्राक के म्यूजिक एल्बम में काम करने के बाद, २०१९ में वह एक टीवी शो छोटी सरदारनी की सरदारनी बन गई। शो का पूरा कथानक उनके चरित्र के चारों और घूमता था। शो को पसंद किया गया।




इसके बाद, वह तीन म्यूजिक वीडियो और दो रियलिटी शो में दिखाई दी।  छोटी सरदारनी के बाद उन्हें कोई दूसरा शो नहीं मिला।  किन्तु, खतरों के खिलाडी १४ की खिलाड़ी बनने के बाद यह समाचार है कि वह एक फिल्म करने जा रही है।




सोनी पर अपने शो कपिल शर्मा शो के माध्यम से लोक्रपिय हो रहे कपिल शर्मा को हिंदी फिल्मों में काम करने का शौक जाएगा तो इसमें उनकी सहायता अब्बास मुस्तान की निर्देशक जोड़ी ने फिल्म किस किस को प्यार करू का निर्माण कर की।




मध्यम वर्ग के एक व्यक्ति के द्वारा एक ही सोसाइटी में अपनी चार चार पत्नियों को संतुष्ट करने के प्रयास की इस हास्यात्मक कथानक को दर्शकों ने पसंद किया। वह कपिल शर्मा की बेचारगी पर खूब हँसे।




कपिल की बेचारगी पर ग्लैमर का तड़का डालने के लिए चार पत्नियों की भूमिका मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, सई लोकुर और एली एवराम थी। इन दोनों ने परिस्थितियों के अनुकूल अच्छा अभिनय किया था।  फिल्म के निर्माण में १६ करोड़ व्यय हुए थे। फिल्म ने निर्माता वीनस के जैन बंधुओं को ७१.६० करोड़ वापस दिला दिए।




इसके बाद भी कि फिल्म किस किस से प्यार करूँ हिट हुई थी, फिल्म के सीक्वल की कोई चर्चा नहीं हुई।  इस मध्य कपिल शर्मा अभिनीत फिल्म फिरंगी, इट्स माय लाइफ और जविगाटो असफल हो गई। फिरंगी ने निर्माता कपिल शर्मा की ऎसी फिरकी ली कि वह अपने १५ करोड़ लुटा बैठे।




अब, २०१५ की किस किस को प्यार करूँ के सीक्वल किस किस को प्यार करूँ २ की घोषणा हुई है।  कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म की एक नायिका के रूप में निमृत कौर अहलूवालिया को लिए जाने की चर्चा है। यद्यपि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। किन्तु, चर्चा चरम पर है। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी करेंगे। इस फिल्म को दो महीने के शिड्यूल में पूरा किया जायेगा। 




यद्यपि, निमृत की एक पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार बन कर तैयार है । निर्देशक केदारनाथ रतन की इस फिल्म में निमृत को दो सरदारों बब्बू मान और गुरु रंधावा की मौज मस्ती का मजा लेती दिखाई देंगी।