Showing posts with label People Media Factory. Show all posts
Showing posts with label People Media Factory. Show all posts

Thursday, 24 July 2025

धर्मा प्रोडक्शंस और पीपल मीडिया फैक्ट्री की 'मिराई' साझेदारी?





२०१५ में, बाहुबली द बेगिनिंग से, करण जोहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शंस की वितरण शाखा के माध्यम से दक्षिण की फिल्मों के हिंदी संस्करणों को हिंदी पेटी में प्रदर्शित करना प्रारम्भ किया था। पहली बाहुबली के बाद, धर्मा प्रोडक्शंस ने बाहुबली द कन्क्लूजन का वितरण भी किया। यह कंपनी अब तक तमिल फिल्म रजनीकांत की २.० और एनटीआर जूनियर की तेलुगु फिल्म देवरा पार्ट १ भी हिंदी में वितरित कर चुकी है।






देवरा पार्ट १ २०२४ में वितरित  की गई थी। इसके बाद, धर्मा प्रोडक्शंस ने दक्षिण की कोई फिल्म वितरित नहीं की थी। किन्तु, अब उत्साहजनक समाचार है।





बताया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शंस और सीएटल में स्थापित कंपनी पीपल मीडिया फैक्ट्री के मध्य सहकार हो सकता है। समाचार है कि पीपल मीडिया फैक्ट्री की साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फंतासी फिल्म मिराइ को हिंदी पेटी में वितरित करने पर बातचीत चल रही है। यदि, इन दोनों कंपनियों के बीच बात पक्की हो गई तो धर्मा प्रोडक्शंस एक बार फिर दक्षिण से एक बहुचर्चित फिल्म को वितरित करेगा। 




मिराइ एक दिलचस्प परियोजना है।  इस फिल्म के कथानक का कालखंड, कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक के शोक के समय का है, जब अशोक कलिंग युद्ध में हुए खून खराबे से अत्यंत विचलित है  और पश्चाताप कर रहा है। वह ऐसे समय में उसने ऐसे ९ पवित्र धर्मग्रंथों की रचना की थी। इन धर्मग्रंथों में ऐसा दिव्य ज्ञान समाहित था कि जिससे कोई मनुष्य देवता में परिवर्तित हो सकता था।





इन नौ धर्म ग्रंथों को अलग अलग नौ जगहों पर नौ युद्ध रक्षित कर रहे है। फिल्म का कथानक इन धर्मग्रंथों को चुराने आये मनोज मांचू के अभियान पर है, जिसे रोकने का काम तेजा सज्जा को करना है। 





मिराइ सुपर योद्धा में केंद्रीय भूमिका तेजा सज्जा कर रहे है। उनके साथ रितिका नायक और मनोज मांचु सशक्त भूमिकाये कर रहे है। सह भूमिकाओं में जगपति बाबू, श्रिया सरन और जयराम है।





तेजा सज्जा को हिंदी पेटी में चर्चा २०२४ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म हनु-मान के हिंदी संस्करण से मिली। इस फिल्म में तेजा ने हनुमान जी की शक्ति पा जाने वाले नायक हनुमंथु की भूमिका की थी। हनुमन्तु अपनी इस शक्ति से लोगों की कठिनाइयां दूर करता है। इससे स्वभाविक है कि हिंदी फिल्म दर्शकों में तेजा सज्जा की आगामी फिल्म पर दृष्टि लगी हो। करण जोहर की मिराइ पर दृष्टि का कारण भी यही है। 




सूत्र बताते हैं कि पीपल मीडिया फैक्ट्री भी धर्मा प्रोडक्शंस से सहकार की इच्छुक है। क्योंकि, धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ कर मिराइ बिलकुल अलग स्तर पर पहुँच जाएगी। इस फिल्म के विषय पर देश भर के दर्शकों के मध्य अच्छी चर्चा होगी। करण जोहर को हिंदी फिल्म दर्शकों की मानसिकता की समझ है। उनका वितरण जाल काफी विस्तृत है। इससे फिल्म मिराइ हिंदी पेटी में छोटे केंद्रों तक भी पहुँच सकेगी।




फिल्म मिराइ को कार्तिक गट्टामनेनी ने मणिबाबू कर्णम के साथ लिखा है। फिल्म के निर्देशक और छायाकार भी कार्तिक ही है। सिनेमेटोग्राफर भी होने के कारण, कार्तिक की फिल्मों को अतिरिक्त दृश्य भव्यता और आकर्षण मिल जाता है। कार्तिक ने अब तक सूर्य वर्सेज सूर्या और ईगल का निर्देशन किया है।  




इस साल पीपल मीडिया फैक्ट्री ने धमाकेदार शुरुआत की है। उनके द्वारा निर्मित और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अभिनीत फिल्म जाट को पूरे देश में अच्छी सफलता मिली थी। जाट, तेलुगु फिल्म निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित पहली हिंदी फिल्म थी। इस फैक्ट्री की आगामी फिल्म में द राजसाब उल्लेखनीय है। यह फिल्म प्रभास की पहले हॉरर कॉमेडी फिल्म है।




मिराय ५ सितम्बर २०२५ को पूरे देश में तेलुगु के साथ साथ तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, बांगला और मराठी जैसी भारतीय भाषाओँ के अतिरिक्त चीन की मैंडरिन भाषा में भी प्रदर्शित की जाएगी।