Showing posts with label Teja Sajja. Show all posts
Showing posts with label Teja Sajja. Show all posts

Thursday, 24 July 2025

धर्मा प्रोडक्शंस और पीपल मीडिया फैक्ट्री की 'मिराई' साझेदारी?





२०१५ में, बाहुबली द बेगिनिंग से, करण जोहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शंस की वितरण शाखा के माध्यम से दक्षिण की फिल्मों के हिंदी संस्करणों को हिंदी पेटी में प्रदर्शित करना प्रारम्भ किया था। पहली बाहुबली के बाद, धर्मा प्रोडक्शंस ने बाहुबली द कन्क्लूजन का वितरण भी किया। यह कंपनी अब तक तमिल फिल्म रजनीकांत की २.० और एनटीआर जूनियर की तेलुगु फिल्म देवरा पार्ट १ भी हिंदी में वितरित कर चुकी है।






देवरा पार्ट १ २०२४ में वितरित  की गई थी। इसके बाद, धर्मा प्रोडक्शंस ने दक्षिण की कोई फिल्म वितरित नहीं की थी। किन्तु, अब उत्साहजनक समाचार है।





बताया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शंस और सीएटल में स्थापित कंपनी पीपल मीडिया फैक्ट्री के मध्य सहकार हो सकता है। समाचार है कि पीपल मीडिया फैक्ट्री की साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फंतासी फिल्म मिराइ को हिंदी पेटी में वितरित करने पर बातचीत चल रही है। यदि, इन दोनों कंपनियों के बीच बात पक्की हो गई तो धर्मा प्रोडक्शंस एक बार फिर दक्षिण से एक बहुचर्चित फिल्म को वितरित करेगा। 




मिराइ एक दिलचस्प परियोजना है।  इस फिल्म के कथानक का कालखंड, कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक के शोक के समय का है, जब अशोक कलिंग युद्ध में हुए खून खराबे से अत्यंत विचलित है  और पश्चाताप कर रहा है। वह ऐसे समय में उसने ऐसे ९ पवित्र धर्मग्रंथों की रचना की थी। इन धर्मग्रंथों में ऐसा दिव्य ज्ञान समाहित था कि जिससे कोई मनुष्य देवता में परिवर्तित हो सकता था।





इन नौ धर्म ग्रंथों को अलग अलग नौ जगहों पर नौ युद्ध रक्षित कर रहे है। फिल्म का कथानक इन धर्मग्रंथों को चुराने आये मनोज मांचू के अभियान पर है, जिसे रोकने का काम तेजा सज्जा को करना है। 





मिराइ सुपर योद्धा में केंद्रीय भूमिका तेजा सज्जा कर रहे है। उनके साथ रितिका नायक और मनोज मांचु सशक्त भूमिकाये कर रहे है। सह भूमिकाओं में जगपति बाबू, श्रिया सरन और जयराम है।





तेजा सज्जा को हिंदी पेटी में चर्चा २०२४ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म हनु-मान के हिंदी संस्करण से मिली। इस फिल्म में तेजा ने हनुमान जी की शक्ति पा जाने वाले नायक हनुमंथु की भूमिका की थी। हनुमन्तु अपनी इस शक्ति से लोगों की कठिनाइयां दूर करता है। इससे स्वभाविक है कि हिंदी फिल्म दर्शकों में तेजा सज्जा की आगामी फिल्म पर दृष्टि लगी हो। करण जोहर की मिराइ पर दृष्टि का कारण भी यही है। 




सूत्र बताते हैं कि पीपल मीडिया फैक्ट्री भी धर्मा प्रोडक्शंस से सहकार की इच्छुक है। क्योंकि, धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ कर मिराइ बिलकुल अलग स्तर पर पहुँच जाएगी। इस फिल्म के विषय पर देश भर के दर्शकों के मध्य अच्छी चर्चा होगी। करण जोहर को हिंदी फिल्म दर्शकों की मानसिकता की समझ है। उनका वितरण जाल काफी विस्तृत है। इससे फिल्म मिराइ हिंदी पेटी में छोटे केंद्रों तक भी पहुँच सकेगी।




फिल्म मिराइ को कार्तिक गट्टामनेनी ने मणिबाबू कर्णम के साथ लिखा है। फिल्म के निर्देशक और छायाकार भी कार्तिक ही है। सिनेमेटोग्राफर भी होने के कारण, कार्तिक की फिल्मों को अतिरिक्त दृश्य भव्यता और आकर्षण मिल जाता है। कार्तिक ने अब तक सूर्य वर्सेज सूर्या और ईगल का निर्देशन किया है।  




इस साल पीपल मीडिया फैक्ट्री ने धमाकेदार शुरुआत की है। उनके द्वारा निर्मित और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अभिनीत फिल्म जाट को पूरे देश में अच्छी सफलता मिली थी। जाट, तेलुगु फिल्म निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित पहली हिंदी फिल्म थी। इस फैक्ट्री की आगामी फिल्म में द राजसाब उल्लेखनीय है। यह फिल्म प्रभास की पहले हॉरर कॉमेडी फिल्म है।




मिराय ५ सितम्बर २०२५ को पूरे देश में तेलुगु के साथ साथ तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, बांगला और मराठी जैसी भारतीय भाषाओँ के अतिरिक्त चीन की मैंडरिन भाषा में भी प्रदर्शित की जाएगी।  

Wednesday, 4 June 2025

भारत के सुपर योद्धा #Mirai बने #TejaSajja !


 

बहुप्रतीक्षित फिल्म मिराई की झलकियाँ दर्शकों के समक्ष आ चुकी है । फिल्म का टीज़र दर्शकों के लिए किसी दृश्यात्मक तूफान से कम नहीं है। यह फिल्म एक ऐसे साहसी और अनोखे संसार को पेश करती है जहाँ भारतीय इतिहास (इतिहासा) टकराता है एक्शन एडवेंचर से—और इस केंद्र में खड़े हैं प्रतिभाशाली तेजा सज्जा। फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

 




कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी और पीपल मीडिया फैक्ट्री के टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित, मिराई एक ऐसे निर्भीक सुपर योद्धा की कहानी है जिसे उन नौ दिव्य ग्रंथों की रक्षा का दायित्व सौंपा गया है, जिन पर मानवता का भविष्य टिका है। हाल ही में रिलीज़ हुआ टीज़र इस भव्य गाथा की एक रोमांचक झलक पेश करता है, हर फ्रेम में रहस्य, गति और विशालता से भरा हुआ।

 




अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और दमदार ट्रांसफॉर्मेशन के साथ, तेजा सज्जा आधुनिक भारतीय हीरो की परिभाषा को एक नया रूप दे रहे हैं। वहीं, उनके सामने हैं #ManchuManoj, जो अपनी रहस्यमयी 'ब्लैक स्वॉर्ड' के साथ एक खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला अवतार लेकर आ रहे हैं—एक ऐसा टकराव जिसे दर्शक मिस नहीं करना चाहेंगे।

 





अपने अनुभव को साझा करते हुए तेजा सज्जा बताते हैं, “एक महाकाव्य रोमांच जहाँ भारतीय इतिहास मिलता है आधुनिक कहानी कहने की शैली से। मिराई बच्चों को हमारी समृद्ध विरासत से जोड़ने का रोमांचक और कल्पनाशील सुपरहीरो प्रयास है।”

 





निर्देशक  #KarthikGattamneni  कहते हैं, मिराई के साथ हमने एक ऐसी दुनिया रचने का प्रयास किया है जहाँ भारतीय इतिहास की कालातीत आत्मा आधुनिक एक्शन-अडवेंचर की धड़कनों से मिलती है। यह दुनिया को एक भारतीय कहानी को बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखाने की हमारी विनम्र कोशिश है।”




 

निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद बताते हैं, पीपल मीडिया फैक्ट्री में हम हमेशा ऐसे सिनेमा को समर्थन देते हैं जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है और सीमाओं को लांघता है। मिराई हमारी इसी सोच का प्रतिबिंब है । यह एक ऐसी फिल्म है, जो भारतीय कथानकों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करती है। हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीतेगी, बल्कि भारत की पहचान को विश्व सिनेमा में और मज़बूत करेगी।”

 




गौरा हरि के धमाकेदार संगीत और सीमाओं को लांघती भव्य विज़ुअल्स के साथ, मिराई भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत करने वाली है, जहाँ इतिहास और एक्शन को धड़कने रोक देने वाले अंदाज़ में प्रस्तुत करने जा रही हैं।

 




टीज़र ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है । दर्शक इसे भारतीय सिनेमा का साहसिक  और कीर्तिमान मान रहे हैं।




 

फिल्म में #TejaSajja के साथ उभरती अदाकारा Ritika Nayak के अतिरिक्त #JagapathiBabu, #Jayaram और #ShriyaSaran प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।