Showing posts with label Karthik Gattamneni. Show all posts
Showing posts with label Karthik Gattamneni. Show all posts

Wednesday, 4 June 2025

भारत के सुपर योद्धा #Mirai बने #TejaSajja !


 

बहुप्रतीक्षित फिल्म मिराई की झलकियाँ दर्शकों के समक्ष आ चुकी है । फिल्म का टीज़र दर्शकों के लिए किसी दृश्यात्मक तूफान से कम नहीं है। यह फिल्म एक ऐसे साहसी और अनोखे संसार को पेश करती है जहाँ भारतीय इतिहास (इतिहासा) टकराता है एक्शन एडवेंचर से—और इस केंद्र में खड़े हैं प्रतिभाशाली तेजा सज्जा। फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

 




कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी और पीपल मीडिया फैक्ट्री के टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित, मिराई एक ऐसे निर्भीक सुपर योद्धा की कहानी है जिसे उन नौ दिव्य ग्रंथों की रक्षा का दायित्व सौंपा गया है, जिन पर मानवता का भविष्य टिका है। हाल ही में रिलीज़ हुआ टीज़र इस भव्य गाथा की एक रोमांचक झलक पेश करता है, हर फ्रेम में रहस्य, गति और विशालता से भरा हुआ।

 




अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और दमदार ट्रांसफॉर्मेशन के साथ, तेजा सज्जा आधुनिक भारतीय हीरो की परिभाषा को एक नया रूप दे रहे हैं। वहीं, उनके सामने हैं #ManchuManoj, जो अपनी रहस्यमयी 'ब्लैक स्वॉर्ड' के साथ एक खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला अवतार लेकर आ रहे हैं—एक ऐसा टकराव जिसे दर्शक मिस नहीं करना चाहेंगे।

 





अपने अनुभव को साझा करते हुए तेजा सज्जा बताते हैं, “एक महाकाव्य रोमांच जहाँ भारतीय इतिहास मिलता है आधुनिक कहानी कहने की शैली से। मिराई बच्चों को हमारी समृद्ध विरासत से जोड़ने का रोमांचक और कल्पनाशील सुपरहीरो प्रयास है।”

 





निर्देशक  #KarthikGattamneni  कहते हैं, मिराई के साथ हमने एक ऐसी दुनिया रचने का प्रयास किया है जहाँ भारतीय इतिहास की कालातीत आत्मा आधुनिक एक्शन-अडवेंचर की धड़कनों से मिलती है। यह दुनिया को एक भारतीय कहानी को बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखाने की हमारी विनम्र कोशिश है।”




 

निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद बताते हैं, पीपल मीडिया फैक्ट्री में हम हमेशा ऐसे सिनेमा को समर्थन देते हैं जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है और सीमाओं को लांघता है। मिराई हमारी इसी सोच का प्रतिबिंब है । यह एक ऐसी फिल्म है, जो भारतीय कथानकों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करती है। हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीतेगी, बल्कि भारत की पहचान को विश्व सिनेमा में और मज़बूत करेगी।”

 




गौरा हरि के धमाकेदार संगीत और सीमाओं को लांघती भव्य विज़ुअल्स के साथ, मिराई भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत करने वाली है, जहाँ इतिहास और एक्शन को धड़कने रोक देने वाले अंदाज़ में प्रस्तुत करने जा रही हैं।

 




टीज़र ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है । दर्शक इसे भारतीय सिनेमा का साहसिक  और कीर्तिमान मान रहे हैं।




 

फिल्म में #TejaSajja के साथ उभरती अदाकारा Ritika Nayak के अतिरिक्त #JagapathiBabu, #Jayaram और #ShriyaSaran प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।