निर्माता विशाल भरद्वाज की अगली फिल्म सपना दीदी में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की जोड़ी है। लेकिन यह रोमांस फिल्म नहीं है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के किरदार गैंगस्टर हैं। विशाल भरद्वाज की ज़्यादातर फिल्में डार्क होती हैं। गैंगस्टर, अपराध और खून खराबा अहम् होता है। विशाल भरद्वाज अपनी लीक से हट कर कोई रोमकॉम फिल्म क्यों नहीं बनाते? क्या विशाल भारद्वाज की प्रतिभा इसकी इज़ाज़त नहीं देती ? सच कहा जाये तो विशाल भरद्वाज रोमकॉम बनाना चाहते हैं। लेकिन, बनायें तो बनायें कैसे ! विशाल भरद्वाज ने एक रोमकॉम फिल्म शुरू भी की थी। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ अदिति राव हैदरी की जोड़ी बनाई गई थी। लेकिन, इस फिल्म का रोमांस नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और विशाल भरद्वाज की दोस्ती टूटने के साथ ख़त्म हुआ। सूत्र बताते हैं कि क्रिएटिव डिफरेंस थे। जबकि, कुछ का कहना है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का रवैया काफी अनप्रोफेशनल था। पिछली तमाम फिल्मों, ख़ास तौर पर उनकी बतौर नायक फिल्मों की असफलता के बावजूद वह नख़रेबाज़ी किया करते थे। नतीजे के तौर पर विशाल भरद्वाज ने फिलहाल अपनी इस रोमकॉम फिल्म को बनाने का इरादा ही छोड़ दिया है। अब उनका पूरा ध्यान सपना दीदी पर लगा हुआ है। बेचारे विशाल भरद्वाज ! भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Shelved. Show all posts
Showing posts with label Shelved. Show all posts
Saturday, 25 November 2017
विशाल भरद्वाज रोमकॉम बनाएं भी तो कैसे !
निर्माता विशाल भरद्वाज की अगली फिल्म सपना दीदी में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की जोड़ी है। लेकिन यह रोमांस फिल्म नहीं है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के किरदार गैंगस्टर हैं। विशाल भरद्वाज की ज़्यादातर फिल्में डार्क होती हैं। गैंगस्टर, अपराध और खून खराबा अहम् होता है। विशाल भरद्वाज अपनी लीक से हट कर कोई रोमकॉम फिल्म क्यों नहीं बनाते? क्या विशाल भारद्वाज की प्रतिभा इसकी इज़ाज़त नहीं देती ? सच कहा जाये तो विशाल भरद्वाज रोमकॉम बनाना चाहते हैं। लेकिन, बनायें तो बनायें कैसे ! विशाल भरद्वाज ने एक रोमकॉम फिल्म शुरू भी की थी। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ अदिति राव हैदरी की जोड़ी बनाई गई थी। लेकिन, इस फिल्म का रोमांस नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और विशाल भरद्वाज की दोस्ती टूटने के साथ ख़त्म हुआ। सूत्र बताते हैं कि क्रिएटिव डिफरेंस थे। जबकि, कुछ का कहना है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का रवैया काफी अनप्रोफेशनल था। पिछली तमाम फिल्मों, ख़ास तौर पर उनकी बतौर नायक फिल्मों की असफलता के बावजूद वह नख़रेबाज़ी किया करते थे। नतीजे के तौर पर विशाल भरद्वाज ने फिलहाल अपनी इस रोमकॉम फिल्म को बनाने का इरादा ही छोड़ दिया है। अब उनका पूरा ध्यान सपना दीदी पर लगा हुआ है। बेचारे विशाल भरद्वाज !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Comments (Atom)
