भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Shreya Ghoshal. Show all posts
Showing posts with label Shreya Ghoshal. Show all posts
Friday 5 January 2018
श्रेया घोषाल का पहला सिंगल 'तेरे बिना'
Labels:
Shreya Ghoshal,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday 29 December 2017
श्रेया घोषाल का नए साल का तोहफा सिंगल तेरे बिना
अपनी गायिकी के लिए चार नेशनल फिल्म अवार्ड और छह फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली गायिका श्रेया घोषाल, २०१८ की शुरू में अपने प्रशंसकों को तोहफा देने जा रही है। उनका यह तोहफा उनके सिंगल के रूप में होगा। इस सिंगल का टाइटल 'तेरे बिना' है। यह सिंगल ५ जनवरी को रिलीज़ किया जायेगा। यह श्रेया घोषाल का २०१८ का पहला सिंगल होगा। इससे पहले, २०१७ में श्रेया घोषाल ने हिंदुस्तानी संगीत के साथ अपना प्रायोगिक सिंगल धड़कने आज़ाद हैं जुलाई २०१७ में जारी किया था। उसी समय श्रेया घोषाल ने तेरे बिना की रिलीज़ का ऐलान किया था। हिंदुस्तानी संगीत की समझ और बोलों की गहराई से समझने वाले श्रोताओं के लिए एल्बम धड़कने आज़ाद हैं अनमोल रत्न के सामान था। इस गीत के वीडियो में खुद श्रेया घोषाल अभिनय कर रही थी। इस वीडियो की शूटिंग मनाली में हुई थी। तेरे बिना के वीडियो में भी श्रेया घोषाल अभिनय कर रही हैं। इस वीडियो का टाइटल सुनते ही गुलजार की फिल्म आंधी के संजीव कुमार और सुचित्रा सेन पर फिल्माए गए गीत की याद ताज़ा हो आती है। जिस प्रकार से आरडी बर्मन का संगीतबद्ध गीत तेरे बिना यादगार है, उसी प्रकार से श्रेया घोषाल का २०१८ का पहला सिंगल भी यादगार और संग्रहणीय बनने जा रहा है। श्रेया घोषाल ने ट्विटर पर इस सिंगल का ऐलान करते हुए कहा, "यह सिंगल मेरे दिल के बेहद करीब है।" श्रेया घोषाल को, २०१७ में मराठी सीरियल के खुलना कली खुलना को सिंगापुर में हुए २२ वे एशियन टेलीविज़न अवार्ड में बेस्ट थीम सांग पुरस्कृत किया गया था। श्रेया घोषाल का हालिया रिलीज़ फिल्म टाइगर ज़िंदा है में दाता तू गीत भी काफी पसंद किया जा रहा है। टाइगर ज़िंदा है के साथ रिलीज़ मराठी फिल्म देवा के सोनू निगम के साथ श्रेया घोषाल के दोगाने रोज रोज नव्याने को काफी पसंद किया जा रहा है।
Labels:
Shreya Ghoshal,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)