Showing posts with label Smriti Irani. Show all posts
Showing posts with label Smriti Irani. Show all posts

Thursday, 31 July 2025

रोचक और सम्भावनाये पैदा करता है शो #KyukiSaasBhiKabhiBahuThi2



स्टार प्लस के, २००० के घर घर में देखे जाने वाले शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीक्वल और रिबूट क्योंकि  सास भी कभी बहू थी २ का प्रारम्भ स्टार प्लस पर २९ जुलाई से हो चुका है। इस शो में, बीजेपी की नेता और अमेठी से  राहुल गाँधी को हारने वाली स्मृति ईरानी की  छोटे परदे पर वापसी हो रही है। 





स्मृति ईरानी के, अमेठी से पिछला चुनाव हारने के बाद, राजनीती छोड़ कर टीवी पर वापसी करने की लम्बे समय से चर्चा थी। क्योंकि सास भी कभी बहू थी २ की घोषणा के बाद यह तय हो गया कि स्मृति ईरानी अपने २००० के प्रसिद्द तुलसी अवतार में वापसी करेंगी।  २९ जुलाई की रात तुलसी दर्शकों के सामने थी। 





क्योंकि सास भी कभी बहू थी २ का स्टार प्लस पर तमाम शो की तुलना में टॉप पर खुलना अभिनेत्री स्मृति ईरानी का कमाल था। किन्तु, इसमें कोई संदेह नहीं कि पहली कड़ी प्रभावित करती है। इसे बढ़िया लिखा गया है। रोचक प्रस्तुति है।  प्रारम्भिक कथा को २००० और २०२५ से मिला कर उत्सुकता पैदा करने वाला बना दिया गया है। सेट्स पर भव्यता है।  परिवार के सदस्यों का परिचय दर्शकों को आगे बने रहने का आधार देता है।  





पहली कड़ी परिचयात्मक है।  पात्रों का दर्शकों से परिचय कराया जा रहा है।   तुलसी वीरानी के रूप में स्मृति ईरानी के अतिरिक्त अमर उपाध्याय मिहिर वीरानी, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान के करण विरानी और नंदिनी विरानी के अतिरिक्त शक्ति आनंद हेमंत वीरानी और  कमालिका गुहा ठकुराता गायत्री विरानी के रूप में वापसी कर रहे है। जबकि, शगुन शर्मा, रोहित सुचंती और अमन गाँधी का नई पीढ़ी के रूप  में परिचय कराया गया है। 





पहली कड़ी से ही स्मृति ईरानी प्रभावित करती है।  किन्तु,  उनका चेहरा उतना आकर्षक नहीं लगता।  इस  दृष्टि से अमर उपाध्याय बेहतर लगे है।  शेष अन्य चेहरे भी अपनी भूमिकाओं में फबे है।  




अभी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी २ का प्रारम्भ हुआ है। प्रारंभिक कड़िया दर्शकों को  पसंद आ रही है। किन्तु, शो की निर्माता एकता कपूर की मानसिकता शंका पैदा करती है।  कहीं,वहअपने पूर्व के शोज की तरह दर्शकों को घर तोड़ने वाले चरित्रों और अवैध सम्बन्धो में तो नहीं उलझाती है! देखे भविष्य में क्या होता है ! फिलहाल तो १० में १० अंक तो बनते ही हैं।