बड़े बजट की फिल्मों से पहचान बनाने वाले माइकल बे ट्रांसफार्मर्स सीरीज की पांचवी फिल्म का निर्देशन करेंगे । पिछले दिनों माइकल बे ने इसका ऐलान किया। माइकल जब भी ट्रांसफार्मर्स सीरीज किसी फिल्म के निर्देशन का ऐलान करते हैं तो लगता है जैसे यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। लेकिन, होता यह है कि अगली ट्रांसफार्मर्स के डायरेक्टर की कुर्सी पर भी वही बैठे नज़र आते हैं। अब तक वह मशीन रोबोट पर चार सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अब तक रिलीज़ चार फिल्मों के निर्माण में ७५५ मिलियन डॉलर का खर्च हुआ है। जबकि, इन चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ३.७६१ बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। ट्रांसफार्मर्स सीरीज की चौथी फिल्म 'ट्रांसफार्मर्स एज ऑफ़ एक्सटिंक्शन' २७ जून २०१४ को रिलीज़ हुई थी। माइकल की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म '१३ ऑवरस: द सीक्रेट सोल्जरस ऑफ़ बेनग़ाज़ी' १५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। जहाँ तक ट्रांसफार्मर्स सीरीज के आगे चलने का सवाल है, पैरामाउंट पिक्चर्स काफी उत्साहित है। आर्त मरकम और मैट होलोवे के नेतृत्व में लेखकों की एक फ़ौज़ तैयार रखी गई है। ब्लैक हॉक डाउन के केन नोलन की स्क्रिप्ट पर माइकल बे की पांचवी ट्रांसफार्मर्स फिल्म बनाई जा रही है। बे '१३ ऑवरस' के प्रचार के ख़त्म होने के बाद 'ट्रांसफार्मर्स ५' पर काम शुरू कर र्देंगे। लेकिन, अब वह आगे की ट्रांसफार्मर्स फिल्मों का निर्देशन करना नहीं चाहते। वह कहते हैं, "एक सौ मिलियन दर्शकों तक पहुँचना दिलचस्प होता है। लेकिन, अब बस...या मेरी आखिरी फिल्म है। मैं चाहता हूँ कि ट्रांसफार्मर्स सीरीज की कमान कोई दूसरा सम्हाले। 'ट्रांसफार्मर्स ५' की तारीख अभी तय नहीं है। लेकिन, यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Transformers series. Show all posts
Showing posts with label Transformers series. Show all posts
Thursday, 14 January 2016
माइकल बे डायरेक्ट करेंगे 'ट्रांसफार्मर्स ५'
Labels:
Hollywood,
Michael Bay,
Transformers series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)