Thursday, 25 September 2014

शारजाह इन्टर नेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में अंडर द स्काई



खबर है कि एहसान बख्श प्रोडक्शंस की फिल्म अंडर स्काई शारजाह इन्टरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायगी । लेखक और निर्देशक एहसान बख़्श की यह फिल्म भारत और  नेपाल की सीमा के पास बसे एक गाँव में रहने वाले १२ वर्ष के एक लड़के की कहानी हैअंडर स्काई अंधविश्वास और तर्क से परे वैज्ञानिक दृष्टि कोण की लड़ाई है कि कैसे एक १२ साल का लड़का अपने पिता और दादा के अनुभवों के जरिये समाज में बदलाव लाता है  फिल्म में स्वप्निल विजय , प्रतिभा पंत , अनुराग आनंद , प्रियांशु पलरिया , वैदेहि पलरिया, सुरेश शर्मा , कैलाश कांडपाल , सुनील पंत , देवकी नंदन भट्ट , केदार पलरिया, राजू पाण्डेय , जुगल पंत और अंकुर जैसवार आदि मुख्य भूमिका में हैं । इस फिल्म से पहले भी एहसान बक्श एक लघु फिल्म आखिरी मुनादी का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी यह फिल्म कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराही जा चुकी हैं  एन एस डी से अभिनय की बारीकियां सीखने वाले एहसान ने मंगल पाण्डेय,बिल्लू बारबर,पाप, जय संतोषी माँ और कज़रारे जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है। 

अंडर द  स्काई का एक दृश्य
  

वापस आ रही है लिसा रे

दर्शकों को याद होगी २००१ में रिलीज़ निर्देशक विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म कसूर। इस फिल्म के नायक अभिनेता आफताब शिवदासानी थे।  पर दर्शकों का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा फिल्म की नायिका लिसा रे ने।  लिसा रे को  हिंदी फिल्मों के दर्शक नुसरत फ़तेह अली खान के गाये गीतों के एल्बम आफ़रीं  के टाइटल वीडियो और दलेर मेहंदी के गीतों के एल्बम हर तरफ  तेरा चेहरा के वीडियो से पहचानते थे। इन दोनों वीडियो में लिसा रे बिंदास अंदाज़ में अस्तव्यस्त कपड़ों के साथ फिरती नज़र आती थी।  इन दोनों वीडियो से लिसा रे ने हिंदुस्तानी दर्शकों में अपनी पैठ बना ली थी. कसूर हिट हुई थी. लिसा रे बाद में भी दीपा मेहता की फिल्म बॉलीवुड/हॉलीवुड और वाटर में नज़र आयीं।  फिर वह यकायक लंदन चली गयीं अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने।  २००९ में उनके कैंसर पीड़ित होने की खबर आयी।  बाद में उन्होंने इलाज़ के द्वारा कैंसर पर विजय पा ली।  कहने का मतलब यह कि म्यूजिक वीडियो आफ़रीं  से लेकर कैंसर की बीमारी तक लिसा रे भारत में सुर्खियां पाती रहीं।  अब सुना गया है कि  लिसा रे हिंदी फिल्मों में वापसी की तयारी में हैं।  पिछले दिनों वह हांगकांग जाते समय कुछ समय के लिए मुंबई में रुकीं . इस दौरान उन्होंने एक फिल्म के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। पता चला है कि  बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म निर्माता लिसा रे के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं. लेकिन, उनकी पहली शर्त यह है कि  उनका परमानेंट एड्रेस मुंबई का हो।  लिसा रे भी  तैयार है।  जब उनसे बॉलीवुड में वापसी के सम्बन्ध में पूछा गया तो लिसा रे का जवाब था, "हाँ, मैं पिछले दिनों कुछ समय के लिए मुंबई रुकी।  बाकी डिटेल में अभी नहीं बता सकती।  वैसे मैं मुंबई वापस आ रही हूँ." क्या लिसा रे का हर तरफ जलवा होगा?

Wednesday, 24 September 2014

टाइम स्क्वेर पर ​प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल  पर्सनालिटी में  एक है जो भारत का प्रतिनिधित्व सारे जहाँ में करती है।  टाइम स्क्वेर के बिल बोर्ड पर
​​
क्लाइमेट चेंज का  सन्देश देती हुई प्रियंका चोपड़ा के साथ वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर पर्सनालिटीज भी साथ में नजर आये।
लोगोंद्वारा
क्लाइमेट चेंज पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था यह रैली काफी विशाल थी। ५६ विषयो के अभ्यास के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया की क्लाइमेट चेंज का बुरा असर स्वस्थ तथा जीवन शैली पर हो रहा है। दुनिया का बदलता तापमान और मौसम के चलते दुनिया की सेहत पर बेहद बुरा असर पड़ा है और इसके बारे में जागरूकता फ़ैलाने के अभियान में प्रियंका का के साथ अन्य सेलिब्रिटीज एक साथ खड़े हुए है।
इस अभियान के लिए प्रियंका ने यून के क्लाइमेट चेंज समिट के लिए एक वीडियो शूट किया है जिसमे अल गोर ,बेंडिंग लरविन , ईडी नोर्टन, माइकल ब्लूमबर्ग,और लेन सोमेरहाल्डर यह सब लोग साथ नजर आएंगे। यह सब लोग पुरे विश्व से और भारत से है। यूनाइटेड नेशन असिस्टेंट सेक्रेरटरी जनरल रोबर्ट ओर्र इनके ऑफिस से विशेष तौर पर प्रियंका चोपड़ा को निमंत्रण मिला था।
प्रियंका चोपड़ा कहती है " यह कोई छोटी बात नहीं है की जिसे दख़लंदाज किया जाये , क्लाइमेट चेंज असल में हो रहा है ,और बतौर इस विश्व के नागरिक होने के नाते हमरा फर्ज है की हम कुछ बदलाव करे। यह काफी उत्साह बढ़ाने वाला है की यह कम्पैन टाइम स्क्वेर पर होरहा है और मुझे आशा है यह पुरे विश्व तक अपना सन्देश पहुचायेगा।  मैं  विश्व के  नेताओं के साथ शामिल होने का गर्व है और जागरूकता बढ़ाने के लिए और परिवर्तन बनाने के लिए इस प्रयास में वैश्विक हस्तियों साथ बहुत अच्छा रहा। मैं परिवर्तन की इस प्रक्रिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर काफी गर्व है महसूस हो रहा है।  "
Displaying IMG_20140923_235015.jpg

वाशिंगटन डीसी में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण अपने ट्रुप के साथ परफॉर्म करते हुए.
































बैंग बैंग का तूफ़ान आने से पहले बॉक्स ऑफिस पर भगदड़ मचाती आठ फ़िल्में

 कहावत है कि  तूफ़ान से पहले शांति छा जाती है।   लेकिन, अपनी फिल्म नगरी, बॉलीवुड में इसका उल्टा होता है।  तूफ़ान की शंका से पहले भगदड़ मच जाती है।  बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की भरमार हो जाती है।  इस २ अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फ़िल्में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म बैंग  बैंग  और शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की विशाल भरद्वाज निर्देशित ड्रामा फिल्म हैदर रिलीज़ होगी. ख़ास तौर पर दर्शकों को  ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग  बैंग  की बेताबी से प्रतीक्षा है।  इन दो बड़ी फिल्मों के टकराव से काम बजट की छोटी के बीच भगदड़ जैसी स्थिति है. २६ सितम्बर को सिनेमाघरों में फिल्मों की कतार लगी हुई है. स्क्रीन कम  पड़  रहे हैं।  कुछ फ़िल्में दो से तीन शो में ही  रिलीज़ हो पायेंगी , वह भी मल्टीप्लेक्स में।  इन फिल्मों में सतीश रजवाड़े की शिव पंडित और पिया बाजपेई  अभिनीत ड्रामा फिल्म मुंबई डेल्ही मुंबई, अभिषेक बिंदल की पुरू छिब्बर, रघुवीर यादव और रिचा सिन्हा अभिनीत सामाजिक व्यंग्य फिल्म मेनू एक लड़की चाहिए, आनंद कुमार की सुनील शेट्टी, अखिल कपूर, जय भानुशाली, साशा आगा और टिया बाजपेई  अभिनीत ड्रामा एक्शन फिल्म देशी कट्टे, संजीव विद्वान की उत्तर कुमार और लवली जोशी अभिनीत रोमांस थ्रिलर फिल्म डिअर वर्सेस बेयर, मानसिह हरिशंकर की सोहा अली खान और हर्ष मायर  अभिनीत सोशल ड्रामा फिल्म चार फुटिये छोकरे, शिराज हेनरी की नताशा  और जय तारी  अभिनीत सोशल थ्रिलर बियॉन्ड द  थर्ड काइंड, सुनील अग्निहोत्री की मीका सिंह, शान और गैब्रिएला बेरटन्ते अभिनीत फिल्म बलविंदर सिंह फेमस हो गया तथा विशाल इस महाडकर की रणविजय सिंह, अनिंदिता नायर और केविन दवे अभिनीत हॉरर फिल्म ३ए एम रिलीज़ होंगी। इस प्रकार कुल आठ फ़िल्में रिलीज़ होंगी. विचार किया  जा सकता है कि  इन फिल्मों को कितने स्क्रीन मिलेंगे और कितने दर्शक! क्योंकि, इन फिल्मों को पहले की रिलीज़ खूबसूरत, दावत ए इश्क़, मैरी कॉम, आदि फ़िल्में सभी स्क्रीन देने नहीं जा रहीं।   बहरहाल,एक दो स्क्रीन में और छुट्टा दर्शकों तक ही सही, इन फिल्मों की  नई स्टार कास्ट को परदे पर नज़र आने का सुख मिलेगा ही।  वैसे बलविंदर सिंह फेमस हो गया, देसी कट्टे  और चार फुटिया छोकरे के अलावा हॉरर कंटेंट के कारण ३ए एम को दर्शक ज़रूर मिलेंगे।

Tuesday, 23 September 2014

ऑस्कर्स २०१५ के लिए लायर्स डाइस


दो राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार विजेता फिल्म 'लायर'स डाइस' को फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने ऑस्कर्स २०१५ के लिए भारत की आधिकारिक प्रवष्टि के तौर पर चुना है . गीतू मोहनदास निर्देशित इस हिंदी फिल्म की कहानी हिमांचल प्रदेश में रहने वाली कमला की है, जो अपने दिल्ली में काम करने गए अपने लापता पति को ढूंढने के लिए बेटी मान्या और उसकी प्रिय बकरी के साथ निकलती है. रास्ते में उन्हें एक भगोड़ा फौजी मिल जाता है, जो उन्हें दिल्ली तक ले जाने का वादा करता है . इस रोड मूवी में यह तीनों भूमिकाएं गीतांजलि थापा, मान्या गुप्ता और नाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की हैं. कमला की भूमिका के लिए गीतांजलि को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था. दूसरा पुरस्कार राजीव रवि को श्रेष्ठ फोटोग्राफी के लिए मिला . इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने ही लिखा था. गीतू मोहनदास मशहूर मलयाली फिल्म अभिनेत्री हैं. इस फिल्म को ऑस्कर्स में भेजे जाने को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है कि यह फिल्म अभी तक फेस्टिवल्स के अलावा भारत में रिलीज़ ही नहीं हो सकी है. पर इस फिल्म के केरल और पुणे में सितम्बर के तीसरे सप्ताह में रिलीज़ हुई है. इससे ऐसा लगता है कि फिल्म को ऑस्कर्स में भेजने के लिए ही जल्दी में रिलीज़ करवाया गया.