Thursday, 25 September 2014

वापस आ रही है लिसा रे

दर्शकों को याद होगी २००१ में रिलीज़ निर्देशक विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म कसूर। इस फिल्म के नायक अभिनेता आफताब शिवदासानी थे।  पर दर्शकों का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा फिल्म की नायिका लिसा रे ने।  लिसा रे को  हिंदी फिल्मों के दर्शक नुसरत फ़तेह अली खान के गाये गीतों के एल्बम आफ़रीं  के टाइटल वीडियो और दलेर मेहंदी के गीतों के एल्बम हर तरफ  तेरा चेहरा के वीडियो से पहचानते थे। इन दोनों वीडियो में लिसा रे बिंदास अंदाज़ में अस्तव्यस्त कपड़ों के साथ फिरती नज़र आती थी।  इन दोनों वीडियो से लिसा रे ने हिंदुस्तानी दर्शकों में अपनी पैठ बना ली थी. कसूर हिट हुई थी. लिसा रे बाद में भी दीपा मेहता की फिल्म बॉलीवुड/हॉलीवुड और वाटर में नज़र आयीं।  फिर वह यकायक लंदन चली गयीं अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने।  २००९ में उनके कैंसर पीड़ित होने की खबर आयी।  बाद में उन्होंने इलाज़ के द्वारा कैंसर पर विजय पा ली।  कहने का मतलब यह कि म्यूजिक वीडियो आफ़रीं  से लेकर कैंसर की बीमारी तक लिसा रे भारत में सुर्खियां पाती रहीं।  अब सुना गया है कि  लिसा रे हिंदी फिल्मों में वापसी की तयारी में हैं।  पिछले दिनों वह हांगकांग जाते समय कुछ समय के लिए मुंबई में रुकीं . इस दौरान उन्होंने एक फिल्म के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। पता चला है कि  बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म निर्माता लिसा रे के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं. लेकिन, उनकी पहली शर्त यह है कि  उनका परमानेंट एड्रेस मुंबई का हो।  लिसा रे भी  तैयार है।  जब उनसे बॉलीवुड में वापसी के सम्बन्ध में पूछा गया तो लिसा रे का जवाब था, "हाँ, मैं पिछले दिनों कुछ समय के लिए मुंबई रुकी।  बाकी डिटेल में अभी नहीं बता सकती।  वैसे मैं मुंबई वापस आ रही हूँ." क्या लिसा रे का हर तरफ जलवा होगा?

No comments: