नीचे दी गयी दो फोटोज को देखिये। इन फोटोज को देख कर किसी को भी मेहबूब खान की १९५८ में रिलीज़ कालजयी फिल्म मदर इंडिया की नर्गिस की याद हो सकती है। नर्गिस का बैलों के मर जाने के बाद हल को खुद अपने कंधे पर रख कर चलाने का चित्र उस समय काफी लोकप्रिय और चर्चित हुआ था। नर्गिस की याद ताज़ा कर देने वाला रेखा का यह पोज़ उनकी दीवाली वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही फिल्म सुपर नानी का है। सुपर नानी में रेखा ने एक चिड़चिड़ी अमीर और अकेली औरत का किरदार किया है। रेखा ने इंद्र कुमार की फिल्म में युवा और बूढी स्त्री का किरदार किया है। यह चित्र उनके उसी दौर का है। इंद्र कुमार की सुपर नानी श्वेता कुमार के लिए ख़ास है। श्वेता फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार की बेटी हैं। श्वेता ने २००८ में हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म क़र्ज़ से फ्लॉप बॉलीवुड डेब्यू किया था। इत्तेफ़ाक़ की बात यह है कि श्वेता की यह फिल्म रेखा की लम्बे समय बाद वापसी फिल्म है । क्या रेखा की वापसी फिल्म से श्वेता की हिट वापसी होगी!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 15 September 2014
'सुपर नानी' में रेखा का नर्गिस अवतार !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment