अनुराधा प्रसाद और अभिनव शुक्ल की फिल्म इक्कीस तोपों की सलामी में अभिनेत्री नेहा धूपिया पर एक गीत घूर घूर के फिल्मांकित हुआ है। इस वीडियो में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने बोलीवुड की उन तमाम अभिनेत्रियों को अपने नृत्य द्वारा श्रद्धांजलि दी है, जिहोने हिंदी फिल्मों में अपने आइटम सांग्स के द्वारा सिल्वर स्क्रीन को गर्माहट दी है। इस गीत में नेहा धूपिया ने श्रीदेवी, हेलेन, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, आदि के लोकप्रिय आइटम्स पर डांस किया है। इस में नेहा धूपिया माधुरी दीक्षित की फिल्म सैलाब के हमको आजकल है इंतज़ार और दिल धक धक करने लगा , श्रीदेवी के मिस्टर इंडिया के काटे नहीं काटते दिन ये रात, हेलेन के शोले फिल्म में मेहबूबा मेहबूबा, बंटी और बबली में ऐश्वर्या राय के कजरारे, बॉबी में डिंपल कपाड़िया के झूठ बोले कौवा काटे, आदि जैसे मशहूर गीतों की शैली में नृत्य किया है। इक्कीस तोपों की सलामी का निर्देशन रविन्द्र गौतम ने किया है। दिव्येंदु शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में अनुपम खेर और नेहा धूपिया सह भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म १० अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 22 September 2014
माधुरी-श्रीदेवी के आइटम सांग्स को नेहा धूपिया की सलामी
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment