आज कुल चार फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं. दो फ़िल्में बड़े बैनर्स की हैं. वाल्ट डिज्नी और अनिल कपूर फिल्म्स की खूबसूरत और यशराज फिल्म्स की दावत-ए-इश्क़ के मुकाबले Ciemme एंटरटेनमेंट की पॉकेट गैंगस्टर और फैंटम प्रोडक्शंस और दार मोशन पिक्चर्स की अग्ली रिलीज़ हो रही हैं. बाद की दो फ़िल्में अपने कंटेंट के लिहाज़ से माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर कर रही हैं. वैसे अग्ली के साथ अनुराग कश्यप का फैंटम बैनर है. लेकिन, दर्शक बंटेगा दो फिल्मों ख़ूबसूरत और दावत-ए-इश्क़ के बीच. यह दोनों हलकी फुलकी रोमांस फ़िल्में हैं. अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए इन फिल्मों की स्टार कास्ट ने दिन रात एक कर दिए हैं.शशांक घोष के निर्देशन में सोनम कपूर और फवाद खान का भविष्य खूबसूरत पर टिका है. खास तौर पर सोनम कपूर को खुद को २१ वी शताब्दी के बॉलीवुड की रेखा साबित करना है. इस लिहाज़ से आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा को हबीब फैसल के निर्देशन में सोनम कपूर की चुनौती से ही निबटना है. कौन जीतेगा ख़ूबसूरत और दावत-ए-इश्क़ के बीच की जंग में. या दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर निबट जाएंगी? मतलब चार फ़िल्में भी हो सकता है. वीकेंड तक का इंतज़ार तो करना ही होगा.




No comments:
Post a Comment