१९ सितम्बर को रिलीज़ को तैयार फिल्म बलविंदर सिंह फेमस हो गया की कई ख़ास बाते हैं. एक वचन यानि सिंगल पर्सन शीर्षक वाली यह फिल्म द्वीवचन यानि प्लूरल फॉर्म में है. फिल्म में एक नहीं दो दो बलविंदर सिंह हैं। मीका सिंह और शान फिल्म के बलविंदर सिंह है। यह दोनों एक ही लड़की को पटाना चाहते हैं। यह लड़की बनी हैं गैब्रिएला बेर्टेंट। गैब्रिएला ब्राज़ील की मॉडल एक्ट्रेस हैं। यों कहिये कि वह ब्राज़ील की बॉलीवुड में नायिका बनीं मॉडल हैं। उन्होंने तीन साउथ मूवीज में स्पेशल अपीयरेंस में आइटम नंबर किये हैं। बलविंदर सिंह फेमस हो गया में वह मीका और शान की इकलौती नायिका हैं। इसे बताने की ज़रुरत नहीं कि मीका और शान बॉलीवुड के मशहूर गायक हैं। मीका तो जो गीत गाते हैं, वह सुपर डुपर हिट हो जाता है। रुपहले परदे पर जो एक्टर उनके गीतों पर होंठ हिलाता और थिरकता है, दर्शकों की नज़रों में उसका कद कुछ ज़्यादा बढ़ जाता है। ऐसे दो बड़े गायक एक्टर बन रहे हों तो उनके प्रशंसकों की उम्मीदें कुछ ज़्यादा बढ़ जाती हैं। क्योंकि, दर्शक तो इन्ही की आवाज़ में इन्ही को थिरकते हुए देखना चाहता है। लेकिन, बलविंदर सिंह फेमस हो गया का पोस्टर कुछ दूसरी कहानी बयान करता लगता है। इस पोस्टर में गैब्रिएला पिंक और लाल टू पीस में सेक्सम सेक्सा हो रही हैं। बेचारे दोनों गायक लाल स्कूटर में सवार हो गैब्रिएला का ध्यान खींचने के लिए हाथ हिला रहे हैं। पोस्टर में गैब्रिएला का कद मीका और शान से बड़ा नज़र आता है। जैसा फिल्म का पोस्टर है, वैसा ही फिल्म का ट्रेलर भी है। पूरी फिल्म में टू पीस बिकनी में सजी धजी गोरी सुंदरियों के बीच गैब्रिएला बॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कमर कसे हुए है। यहाँ सवाल यह है कि इस फिल्म के नायक मीका सिंह ही फिल्म के निर्माता भी हैं। उन्होंने म्यूजिकल रोमांस फिल्म बनायी है तो फिल्म में मीका का गीत संगीत, गायिकी और अदायगी होनी चाहिए. लेकिन, फिल्म तो मीका सिंह के ऊपर गैब्रिएला की सेक्स अपील भारी पड़ती नज़र आती है। ऐसा लगता है कि मीका सिंह ने पंजाबी म्यूजिक एल्बम वीडियो की तरह बलविंदर सिंह फेमस हो गया भी बनवा डाली है। निर्देशक सुनील अग्निहोत्री ने तो उनका निर्देश ही माना है। बहरहाल , फिल्म पहली नज़र में १९ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म दावत- ए- इश्क़ तथा सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म खूबसूरत पर भारी पड़ने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 2 September 2014
गैब्रिएला की बिकनी से बलविंदर सिंह फेमस हो गया
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment