अक्षय कुमार आजकल दिल्ली में अपनी २३ जनवरी २०१५ को रिलीज़ के लिए शिड्यूल फिल्म 'बेबी' की शूटिंग बड़ी तेज़ी से कर रहे हैं. नीरज पाण्डेय के साथ अक्षय की यह स्पेशल २६ के बाद दूसरी फिल्म है। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर है। फिल्म की कहाँ बेबी यानि अक्षय कुमार की पत्नी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार तापसी पन्नू कर रही हैं. इस फिल्म की तमाम शूटिंग ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी में शूट किये जाने के बाद दिल्ली में की जा रही है। बेबी की चर्चा अक्षय कुमार की ही एक अन्य फिल्म गब्बर के साथ रिलीज़ होने के कारण ख़ास हो रही है। इन दोनों फिल्मों का टकराव अनीस बज़्मी की फिल्म वेलकम बैक से हो सकता है।




No comments:
Post a Comment