सैफ अली खान और इलीना डी'क्रूज़ की फिल्म हैप्पी एंडिंग की रिलीज़ डेट बार बार बदल रही है। पहले यह फिल्म ६ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। इससे हैप्पी एंडिंग का एक्शन जैक्सन और आल इज़ वेल से टकराव का खतरा पैदा हो गया था। फिर यकायक इस फिल्म को एक हफ्ता पहले रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया गया। परन्तु , २८ अक्टूबर को अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट रिलीज़ हो रही थी। बॉम्बे वेलवेट आमिर खान की फिल्म पीके से डर कर भागी रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की पीरियड फिल्म थी। अभी इस तारीख होने वाले दिलचस्प मुकाबले को लोग दिमाग में बैठ पाते कि इसे फिर एक हफ्ता पहले करके २१ नवंबर कर दिया गया। अब हैप्पी एंडिंग के सैफअली खान २१ नवंबर को अक्षय कुमार की फिल्म द शौक़ीनस को चुनौती देंगे। हैप्पी एंडिंग दिनेश विजन के साथ सैफअली खान की बतौर निर्माता आखिरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन ९९, शोर इन द सिटी और गो गोवा गॉन की राज निदिमोरू और कृष्ण डीके की जोड़ी ने स्पेशल अपीयरेंस भी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 8 September 2014
क्या २१ नवंबर को ज़रूर रिलीज़ होगी सैफअली खान की फिल्म !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment