मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग का टाइटल ट्रैक जारी हुआ। इस मौके पर फिल्म के नायक नायिका ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के के साथ मौजूद रहे। बैंग बैंग के टीज़र पोस्टर को मिले दर्शकों के अब तक के रिस्पांस से खुश ऋतिक रोशन ने कहा, "बैंग बैंग मेरी श्रेष्ठ फिल्मों में से एक है ". उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए हमने बहुत मेहनत की है। मैंने अपना श्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश की है' "इसमे मेरे बिलकुल डिफरेंट एक्शन सींस हैं." जब ऋतिक से पूछा गया कि २ अक्टूबर को हैदर भी रिलीज़ हो रही है तथा क्या इससे किसी एक फिल्म को नुकसान नहीं होगा तो उन्होंने कहा, "दो अक्टूबर के दिन दो फ़िल्में असाधारण प्रदर्शन करेंगी" इस मौके पर कटरीना कैफ भी मौजूद थीं। वह काफी खुश नज़र आ रही थीं और कभी अकेले और कभी ऋतिक के साथ फोटोग्राफरों को मुस्कुराते हुए पोज़ दे रही थीं। जब उनसे बैंग बैंग ट्रैक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "ऋतिक'स पार्ट इन द बैंग बैंग टाइटल ट्रैक इज़ सेंसुओस।"

No comments:
Post a Comment