Tuesday, 23 September 2014

क्या हैप्पी न्यू ईयर के लिए खान इस्तेमाल करेंगे यह TOilet पेपर !

फ़िल्मकार अश्विनी चौधरी ने अपने ट्विटर पेज पर एक चित्र लगाया है, जिसमे टाइम्स ऑफ़ इंडिया का दिनाक २२ सितम्बर २०१४ का बॉम्बे टाइम्स का  पृष्ठ टॉयलेट पेपर के बतौर दिखाया गया है. अश्विनी चौधरी ने इस पर "TOIlet paper - ultra absorbent!...Via Orojit Sen" कमेंट किया है।  टाइम्स ऑफ़ इंडिया को टॉयलेट पेपर बताने वाला बॉलीवुड इसी पेपर के बॉम्बे टाइम्स पुल आउट में अपनी फिल्म की रिलीज़  छपवाने के लिए मोटी रकम खर्च करता है।  बॉलीवुड की कोई भी खबर सबसे पहले टाइम्स ऑफ़ इंडिया के बॉम्बे टाइम्स में ही छपती है. बाद में अन्य अख़बारों को भेजी जाती है. अब देखने वाली बात होगी कि  द टाइम्स ऑफ़ इंडिया और दीपिका पादुकोण के बीच छिड़ा यह युद्ध (अगर यह वास्तव में युद्ध है, प्रचार की गिमिक नहीं) है, तो देखना दिलचस्प होगा कि  हैप्पी न्यू  ईयर की रिलीज़ पर शाहरुख़ खान और फराह खान का रुख क्या रहता है! क्या यह दोनों अपनी प्रिय अभिनेत्री का साथ देकर बॉम्बे टाइम्स का बहिष्कार  करते हैं या अपनी फिल्म के प्रचार को प्राथमिकता देते हुए अपनी फिल्म में इस टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं. द  टाइम्स ऑफ़ इंडिया भी इस  हादसे के बाद दीपिका पादुकोण के कामुक फोटोज प्रकाशित करता है या उसके चित्रों की उपेक्षा करता है. क्योंकि, हैप्पी न्यू  ईयर में दीपिका पादुकोण ने जम  कर उत्तेजना फैलायी है, ख़ास तौर पर पोल डांस वाले मोहिनी गीत में वह अल्ट्रा सेक्सी नज़र आ रही हैं.
https://twitter.com/DhoopAshwini/status/514262076047380480/photo/1 

No comments: