प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मैरी कॉम का ४३ करोड़ कमा ले जाना बड़ी बात नहीं. बड़ी बात यह है कि किसी महिला प्रधान फिल्म को, जिसमे अभिनेत्री डोमिनेट करती हो, इतनी अच्छी ओपनिंग मिलना। मैरी कॉम ने पहले दिन ७.५० करोड़ का बिज़नेस किया। इस फिल्म का वीकेंड २७.५० करोड़ का हुआ। यह पांच बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के किरदार को परदे पर जीवंत बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा की व्यक्तिगत सफलता थी। उन्होंने मैरी कॉम को इस शिद्दत से जिया कि वह सीधे दर्शकों के दिलों में उतर गयीं। इसके साथ ही अफवाहें उड़ानी लगी कि प्रियंका चोपड़ा को किरण बेदी पर फिल्म के लिए १० करोड़ और एक ब्रांड एंडोरस करने के एवज में ११ करोड़ के ऑफर मिले हैं. जब एक पीसी में यह पूछा गया कि इस फिल्म और ब्रांड इंडोर्समेंट के बाद तो आप हाई पेड एक्ट्रेस बन गयीं हैं, तो अदाकारा का जवाब था, "मैं तो प्राइसलेस हूँ." यह जवाब सुन कर प्रेस के लोग लाजवाब हो गये.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 12 September 2014
प्राइसलेस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment