झलक दिखला जा के सातवें सीजन के विजेता सीरियल
रंगरसिया के हीरो आशीष शर्मा बन गए. इस शो के मेगा फाइनल में विजेता का
चुनाव जनता की वोटिंग के आधार पर हुआ. आशीष शर्मा इस लिए विजेता बने,
क्योंकि, रंगरसिया से वह टीवी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
उन्हें इसी लोकप्रियता का फायदा वोटों के रूप में मिला. जबकि, उनके
मुकाबले में शक्ति मोहन और मौनी रॉय बेहतर डांसर थीं. ख़ास तौर पर शक्ति
मोहन तो लाजवाब हैं. ऐसे में डांस पर आधारित शोज में विजेता चुनने का
अधिकार विशेषज्ञ जजस को न देकर जनता को देना, सवाल पैदा करने वाला है. इसमे
कोई शक नहीं कि वोट देने वाले प्रशंसक नृत्यों की भिन्न शैली के जानकार
नहीं होते. अगर, दर्शकों के वोट से ही विजेता का चुनाव होना है तो हफ़्तों
तक माधुरी दीक्षित जैसी सक्षम नृत्यांगना अभिनेत्री और हरफनमौला फिल्म
निर्देशक करण जौहर को जज नियुक्त करने से क्या फायदा. एपिसोड-दर-एपिसोड वोट
अपील कर प्रतिभागियों को रखा और निकाला जा सकता है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 21 September 2014
'रंग रसिया' आशीष शर्मा बने झलक दिखला जा ७ के विजेता !
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment