Tuesday, 23 September 2014

ऑस्कर्स २०१५ के लिए लायर्स डाइस


दो राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार विजेता फिल्म 'लायर'स डाइस' को फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने ऑस्कर्स २०१५ के लिए भारत की आधिकारिक प्रवष्टि के तौर पर चुना है . गीतू मोहनदास निर्देशित इस हिंदी फिल्म की कहानी हिमांचल प्रदेश में रहने वाली कमला की है, जो अपने दिल्ली में काम करने गए अपने लापता पति को ढूंढने के लिए बेटी मान्या और उसकी प्रिय बकरी के साथ निकलती है. रास्ते में उन्हें एक भगोड़ा फौजी मिल जाता है, जो उन्हें दिल्ली तक ले जाने का वादा करता है . इस रोड मूवी में यह तीनों भूमिकाएं गीतांजलि थापा, मान्या गुप्ता और नाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की हैं. कमला की भूमिका के लिए गीतांजलि को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था. दूसरा पुरस्कार राजीव रवि को श्रेष्ठ फोटोग्राफी के लिए मिला . इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने ही लिखा था. गीतू मोहनदास मशहूर मलयाली फिल्म अभिनेत्री हैं. इस फिल्म को ऑस्कर्स में भेजे जाने को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है कि यह फिल्म अभी तक फेस्टिवल्स के अलावा भारत में रिलीज़ ही नहीं हो सकी है. पर इस फिल्म के केरल और पुणे में सितम्बर के तीसरे सप्ताह में रिलीज़ हुई है. इससे ऐसा लगता है कि फिल्म को ऑस्कर्स में भेजने के लिए ही जल्दी में रिलीज़ करवाया गया.

No comments: