प्रभुदेवा दक्षिण के मजे हुए और प्रतिष्ठित कोरियोग्राफर और डायरेक्टर्स में हैं. लेकिन, मान सम्मान की बात करें तो उन्हें अक्खा इंडिया पहचानता है. प्रभुदेवा जब परदे पर आते हैं तो दर्शक तालियाँ और सीटियाँ ही नहीं बजाते, उनके कदमों के साथ कदम ताल मिलाने लगते हैं. प्रभुदेवा को यह अखिल भारतीय प्रतिष्ठा सलमान खान की फिल्म वांटेड से नहीं मिली. यह कहना ज्यादा ठीक होगा कि प्रभुदेवा के तेजरफ्तार और दिलचस्प निर्देशन ने सलमान खान को पहली १०० करोडिया फिल्म दिला दी.हालाँकि, इससे पहले भी दर्शक उन्हें बतौर अभिनेता दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करण में देख चुके थे. इन्ही फिल्मों से प्रभुदेवा बतौर डांसर लोकप्रिय हुए. हालाँकि, इस बीच उन्होंने दक्षिण में पांच हिट फ़िल्में निर्देशित कीं. परन्तु जैसे ही उन्होंने अपनी तमिल हिट फिल्म पोक्किरी का रीमेक वांटेड बनाया दर्शक उनकी निर्देशन शैली के दीवाने भी हो गए. राऊडी राठौर और रमैया वस्तावैया को सफल फिल्म बना कर प्रभुदेवा ने साबित कर दिया कि वह किसी सलमान खान के
मोहताज़ नहीं. शेष भारत के दर्शकों पर प्रभुदेवा की पकड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार की फिल्म बॉस में भी प्रभुदेवा को अपने कदम थिरकाने पड़े. इस साल की उनकी निर्देशित दूसरी फिल्म रे..राजकुमार रिलीज़ होगी. इस फिल्म के प्रमोशन से प्रभुदेवा के स्टार स्टेटस का पता चलता है. रे..राजकुमार में शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रकाश राज और सोनू सूद जैसे जाने पहचाने चहरे हैं. इसके बावजूद शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ, हर प्रमोशनल इवेंट्स में झूमते, नाचते और अपनी फिल्म और कलाकारों की खासियत बताते प्रभुदेवा भी नज़र आते हैं.यह है प्रभुदेवा की ताकत कि वह दक्षिण ही नहीं शेष भारत के भी स्टार डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं.