Thursday 13 March 2014

होली के रंग - बिरंगे त्यौहार को कैसे मनाते हैं गायक - गायिका



होली का मतलब हास्य - मस्ती , रास -- रंग, गीत - संगीत, हंसी --ठिठोली  होता है  होली के त्यौहार में छोटे - बड़े क्या सभी इसकी मस्ती में डूबे दिखाई देते हैं  कुछ लोग सादगी के साथ गालों में रंग - गुलाल लगा कर होली मनाते हैं और कुछ लोग जब तक दूसरों को  रंग बिरंगे रंगों से जब तक  रंग दे उनकी होली पूरी  नही होती है आइये जानते हैं गीत -- संगीत जुड़े लोग किस तरह से होली के इस रंग बिरंगे त्यौहार को मनाते हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं कैलाश खेर से उनकी होली के बारे में ---
कैलाश खेर -                             जहाँ तक मेरी कोशिश रहती है इस त्यौहार को मैं अपने परिवार के साथ मनाता हूँ,कोशिश करता हूँ कि जैसे हमने पारंपरिक तरीके से इस त्यौहार को बचपन से लेकर बड़े होने तक मनाया है. वैसे ही मेरा बेटा कबीर भी मनाये जो कि अब बड़ा हो रहा है।  मैं चाहता हूँ कि वो हर पूजा और  त्यौहार के बारे में बारीकी से जाने और समझे  और समझें हमारी सभ्यता और संस्कृति के बारें में जिससे बड़े होने पर उसे गूगल में सर्च नही करना पड़े  किसी के भीबारे में जानने कीहोलिका दहन होता है और उसके अगले दिन होली खेली जाती है वो मैं सब करता हूँ इसके साथ ही नाच गाना तो होता ही है.
दोस्तों व परिवार के साथ होली खेलता हूँ बड़ो से आशीर्वाद और छोटो कोगले लगाने की परंपरा भी निभाता हूँ.
 हार्ड कौर --- होली में सबसे ज्यादा मज़ा मुझे आता है दूसरों को रंगने में, लेकिन जब मेरी बारी आती है तो मैं छुप जाती हूँ. लेकिन हर बार मेरी मर्जी से नही हो पाता और पकड़ी जाती हूँ। नाच - गाना भी करती हूँ दोस्तों के साथ। होली में रंग बिरंगे  चेहरे देख कर बहुत मज़ा आता है।
मलकीत सिंह ----
गुड़ नाल इश्क़ मिठा और तूतक तूतक फेम मलकीत सिंह  भी बहुत ही मस्ती के साथ होली को मनाते हैं वैसे तो वो ब्रिटेन में रहते हैं लेकिन वहाँ पर भी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ होली मनाते हैं. होली को याद करते हुए मलकीत कहते हैं त्योहारों का मज़ा तो अपने देस भारत में ही आता है वहाँ की बात तो बहुत निराली है हर जगह त्यौहार की पहले से ही नज़र आती है।  पंजाबी लोग त्यौहार में नाच गाना न करे तो फिर क्या  मज़ा है ?  तो नाच गाना  होता ही है
शिबानी कश्यप ----
सजना भी जा और ज़िंदा हूँ जैसे लोकप्रिय गीतों को गाने वाली  शिबानी कश्यप भी होली को बहुत ही शौक से मनाती हैं.  बताया कि," जब मैं छोटी थी दिल्ली में बहुत ही मज़ा करती थी अपने दोस्तों के साथ वो भी क्या दिन थे आज भी याद आते हैं  उतनी होली तो नही खेलती अब मैं, हाँ थोडा रंग तो जरुर लगती हूँ और दोस्तों से मिलती हूँ  वैसे तो होली के बहुत सारे गीत हैं जो मुझे पसंद हैं लेकिन सबसे ज्यादा जो पसंद है वो है "रंग बरसे ".
नकाश अज़ीज़ ----साड़ी के फॉल फेम नकाश अज़ीज़ को भी अपने दोस्तों के साथ होली खेलना पसंद है  वो कहते हैं, "होली में हम सब एक दूसरे को रंग लगाते हैं, नाचते - गाते हैं बचपन से मुझे होली बहुत पसंद है और आज भी पसंद है लेकिन मैं  आज पानी की होली नही खेलता बस हम दोस्त किसी एक जगह मिलते हैं रंग लगाते हैं और पार्टी करते हैं
जैजी बी --- जैजी बी भी किसी से कम नही हैं वो कहते हैं बचपन में तो मैं बहुत ही शरारत करता था होली पर , लेकिन अब कहाँ उस तरह से होली खेलते हैं  होली परिवार और दोस्तों से मनाता हूँ रंग लगाता हूँ बड़ो का आशीर्वाद लेता हूँ  मिठाई के बिना हम हिन्दुस्तानियों का कोई भी त्यौहार पूरा नही होता तो यह भी खाता हूँ और साथ में जोश के साथ नाच - गाना पार्टी होती हैं. होली के बहाने लोगों से मिलना जुलना भी हो जाता है. अच्छा लगता है मुझे होली का रंग बिरंगा यह त्यौहार

रिओ २ के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने गाया इमरान खान के साथ गीत


सोनाक्षी सिन्हा  भी अब बॉलीवुड के उन सितारों की ज़मात में शामिल हो गयी हैं, जो ऑन स्क्रीन गुनगुना लेने से परहेज नहीं करते।  सोनाक्षी सिन्हा हॉलीवुड की फ़िल्म रिओ २ में इमरान खान के साथ एक एनिमेटेड करैक्टर को आवाज़ दे रही हैं।  इस करैक्टर का नाम ज्वेल है।  यह एक मादा तोता है।  ज्वेल की आवाज़ बन कर सोनाक्षी सिन्हा ने हॉलीवुड की अभिनेत्री ऐनी हैथवे की सैंडल में पैर डाला है।  उल्लेखनीय है कि रिओ २ के अंग्रेजी संस्करण में ज्वेल की आवाज़ हैथवे बनी हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने हैथवे से अलग काम यह किया है कि उन्होंने इस करैक्टर के लिए एक हिंदी गीत भी गुनगुनाया है।  इस गीत के साथ ही सोनाक्षी बॉलीवुड की उन तमाम हस्तियों के साथ शामिल हो गयी हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में गाया या गुनगुनाया है। सोनाक्षी सिन्हा अपने इस नए अनुभव के बारे में बताते हुए कहती हैं, ''रिओ २ की डबिंग कर मुझे मज़ा आया, क्यों कि यह मज़ाकिया फ़िल्म है।  दूसरा मुझे लगा कि मैं और इमरान ज्वेल और ब्लू के करैक्टर के लिए परफेक्ट हैं।  फ़िल्म के एक दृश्य में ज्वेल और ब्लू नाचते गाते हैं।  इसलिए मुझे इस करैक्टर के लिए कुछ पंक्तियाँ गुनगुनानी पड़ी।  यह अच्छा नया अनुभव था।  मैं भी गीत गाना चाहती हूँ, लेकिन मैं केवल बाथरूम सिंगर हूँ न !''  २०११ में रिलीज़ फ़िल्म रिओ का सीक्वल रिओ २ में सोनाक्षी के साथ इमरान खान ने दूसरे करैक्टर ब्लू को आवाज़ दी है। ब्लू, ज्वेल और उनके बच्चों की फ़िल्म में वापसी रिओ डी जेनेरिओ से अमेज़न के जंगलों की यात्रा की से होगी।  इस एडवेंचर कॉमेडी फ़िल्म रिओ २ को भारत में हिंदी और इंग्लिश के तमिल और तेलुगु में भी १४ अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है। 

Wednesday 12 March 2014

अब रुपहले परदे पर ऐसा भी मुम्बई माफिया

पिछले दिनों लेमन क्राफ्ट प्रोडकशन्स की फ़िल्म मुम्बई माफिया का ऐलान बड़े ज़ोरशोर से हुआ। इस फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक संघवी ने किया है।  इस ऐलान के साथ फ़िल्म का  फ़ोटो शूट भी हुआ।  फ़िल्म के तमाम कलाकार तान्या मालिक, रोमन  सेन,फिरोज  पठान, विनीत शर्मा, भावना चौधरी, आदि फ़िल्म में अपने अपने चरित्रों की पोशाकों में सजे हुए थे।  ज़रा इनकी फ़ोटो देखिये।  निश्चित रूप से आप इस माफिया फ़िल्म को देखते हुए कॉमेडी का पूरा मज़ा लेंगे।
Displaying 5. Roman Sen with Tanya Malik  _MG_0063.JPGDisplaying 6. Roman Sen with Tanya Malik  and Bhavna Choudhary _MG_0076.JPGDisplaying 7. Roman Sen with Tanya Malik _MG_0069.JPGDisplaying 9. Rajeev Sharma, Abhishek Sanghavi, Roman Sen, Tanya Malik, Bhavna Choudhary, Indru Azad, & Vishal Punjabee _MG_0009.JPGDisplaying 10. Indu Azad, Roman Sen, Abhishek Sanghavi, Tanya Malik, Bhavna Choudhary, Vishal Punjabee and Rajeev Sharma   _MG_0098.JPGDisplaying 11. Rajeev Sharma, Indu Azad, Abhishek Sanghavi, Tanya Malik, Roman Sen,  Bhavna Choudhary, & Vishal Punjabee _MG_0023.JPGDisplaying 14. Roman Sen with Vishal Punjabee _MG_0206.JPG

सनी लियॉन और संध्या मृदुल का लेस्बियन किस

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कम बिंदास नहीं। रानी मुख़र्जी ने पत्रकारों के सामने विद्या बालन के होंठ चूम कर अपने लेस्बियन इश्क़ का इज़हार कर फ़िल्म नो वन किल्ड जेसिका को हिट करवा दिया था।  लेकिन, इस फ़िल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोई लेस्बियन रिलेशन या किस की बात नहीं थी. आजकल अख़बारों में फ़िल्म रागिनी एमएमएस २ का एक फ़ोटो सुर्खियां पा रहा है, जिसमे अभिनेत्री सनी लियॉन दूसरी अभिनेत्री संध्या मृदुल के साथ लेस्बियन किस करते दिखायी गयी हैं. सनी लियॉन ने अपनी एक अन्य आने वाली फ़िल्म टीना और लोलो में मिनिषा लाम्बा के साथ भी लेस्बियन किस किया है. बॉलीवुड अभिनेत्रियां लेस्बियन किस के मामले में बिंदास हैं।  कहानी की मांग हो तो वह इसे बेहिचक कर डालती हैं. उनके लिए लेस्बियन रिलेशन पर फ़िल्म टैबू नहीं।  अभिषेक चौबे की हालिया रिलीज़ फ़िल्म डेढ़ इश्क़िया में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी के बीच लेस्बियन रिलेशन फ़िल्म के आखिर में ही जाहिर होते हैं।  इसलिए फ़िल्म में किसी लेस्बियन किस की गुंजायश नहीं थी।  लेकिन, काफी हिंदी फ़िल्में हैं जिनमे दो अभिनेत्रियों ने लेस्बियन किस करते हुए अपने सम्बन्धों का इज़हार किया।  यहाँ याद आती है दीपा मेहता की फ़िल्म फायर, जिसमे शबाना आजमी और नंदिता दास, जो फ़िल्म में ननद भौजाई के किरदार में थे, लेस्बियन किस करते दिखाए गए थे।  इन दोनों के नाम चूंकि हिन्दू देवियो राधा और सीता थे, इसलिए काफी बवाल मचा और निर्देशक को किरदारों के नाम बदलने पड़े. तभी फ़िल्म रिलीज़ हो पायी।  २००४ में रिलीज़ फ़िल्म गर्लफ्रेंड में अमृता अरोरा और ईशा कोपिकर के बीच लेस्बियन रिलेशन और हॉट सीन दिखाए गए थे।  अनुराग कश्यप की फ़िल्म शैतान में कल्कि कोएचलिन और  कीर्ति कुल्हारी को लेस्बियन किस करते दिखाया था।  लेकिन, यह किसी ऐसे रिलेशन का परिणाम नहीं था , बल्कि कल्कि मज़ाक मज़ाक में कीर्ति का चुम्बन लेती हैं। इसी  प्रकार से बंगला फ़िल्म तीन कन्या में उन्नति डबरा और रितुपर्णो सेन गुप्ता ने लेस्बियन एक्ट किया था। शीतल शाह और लिसा रे ने इंग्लिश फ़िल्म आई कांट थिंक स्ट्रैट में लेस्बियन रिलेशन को बड़ी खूबसूरती से दिखाया था। मधुर भंडारकर की फ़िल्म हीरोइन में डायरेक्टर ने करीना कपूर और शहाणा गोस्वामी के बीच लेस्बियन रेलाशन को बड़ी चतुराई से दोनों के एक कमरे में जाने तक सीमित करते हुए दिखाया था।