बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कम बिंदास नहीं। रानी मुख़र्जी ने पत्रकारों के सामने विद्या बालन के होंठ चूम कर अपने लेस्बियन इश्क़ का इज़हार कर फ़िल्म नो वन किल्ड जेसिका को हिट करवा दिया था। लेकिन, इस फ़िल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोई लेस्बियन रिलेशन या किस की बात नहीं थी. आजकल अख़बारों में फ़िल्म रागिनी एमएमएस २ का एक फ़ोटो सुर्खियां पा रहा है, जिसमे अभिनेत्री सनी लियॉन दूसरी अभिनेत्री संध्या मृदुल के साथ लेस्बियन किस करते दिखायी गयी हैं. सनी लियॉन ने अपनी एक अन्य आने वाली फ़िल्म टीना और लोलो में मिनिषा लाम्बा के साथ भी लेस्बियन किस किया है. बॉलीवुड अभिनेत्रियां लेस्बियन किस के मामले में बिंदास हैं। कहानी की मांग हो तो वह इसे बेहिचक कर डालती हैं. उनके लिए लेस्बियन रिलेशन पर फ़िल्म टैबू नहीं। अभिषेक चौबे की हालिया रिलीज़ फ़िल्म डेढ़ इश्क़िया में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी के बीच लेस्बियन रिलेशन फ़िल्म के आखिर में ही जाहिर होते हैं। इसलिए फ़िल्म में किसी लेस्बियन किस की गुंजायश नहीं थी। लेकिन, काफी हिंदी फ़िल्में हैं जिनमे दो अभिनेत्रियों ने लेस्बियन किस करते हुए अपने सम्बन्धों का इज़हार किया। यहाँ याद आती है दीपा मेहता की फ़िल्म फायर, जिसमे शबाना आजमी और नंदिता दास, जो फ़िल्म में ननद भौजाई के किरदार में थे, लेस्बियन किस करते दिखाए गए थे। इन दोनों के नाम चूंकि हिन्दू देवियो राधा और सीता थे, इसलिए काफी बवाल मचा और निर्देशक को किरदारों के नाम बदलने पड़े. तभी फ़िल्म रिलीज़ हो पायी। २००४ में रिलीज़ फ़िल्म गर्लफ्रेंड में अमृता अरोरा और ईशा कोपिकर के बीच लेस्बियन रिलेशन और हॉट सीन दिखाए गए थे। अनुराग कश्यप की फ़िल्म शैतान में कल्कि कोएचलिन और कीर्ति कुल्हारी को लेस्बियन किस करते दिखाया था। लेकिन, यह किसी ऐसे रिलेशन का परिणाम नहीं था , बल्कि कल्कि मज़ाक मज़ाक में कीर्ति का चुम्बन लेती हैं। इसी प्रकार से बंगला फ़िल्म तीन कन्या में उन्नति डबरा और रितुपर्णो सेन गुप्ता ने लेस्बियन एक्ट किया था। शीतल शाह और लिसा रे ने इंग्लिश फ़िल्म आई कांट थिंक स्ट्रैट में लेस्बियन रिलेशन को बड़ी खूबसूरती से दिखाया था। मधुर भंडारकर की फ़िल्म हीरोइन में डायरेक्टर ने करीना कपूर और शहाणा गोस्वामी के बीच लेस्बियन रेलाशन को बड़ी चतुराई से दोनों के एक कमरे में जाने तक सीमित करते हुए दिखाया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 12 March 2014
सनी लियॉन और संध्या मृदुल का लेस्बियन किस
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment