गुलाम अली की ग़ज़ल का रीमिक्स, पाओली डाम और आइटम नंबर ! व्हाट एन आईडिया सर जी ! जी हाँ, यह यूनिक आईडिया सतीश सर का है। यह आईडिया वाले सर जी निर्माता, निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक हैं । उन्होंने खुद द्वारा निर्देशित घोस्ट कॉमेडी फ़िल्म 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' में गुलाम अली की अपनी पसंदीदा मशहूर ग़ज़ल दसनि शराब दी को रीमिक्स रूप में शामिल किया है । दिलचस्प तथ्य यह है कि इस रीमिक्स को खुद गुलाम अली के बेटे आमिर अली ने गाया है. उससे भी दिलचस्प खबर है इस गीत का फिल्मांकन। यह गीत बंगाली फिल्मों की हॉट अभिनेत्री पाओली डाम पर आइटम सांग के रूप में फिल्मांकित हुआ है. यह वही पाओली डाम हैं, जिन्होंने दो साल पहले की गर्मियों को ज़बरदस्त तरीके से गर्म कर दिया था, जब उनकी पहली हिंदी फ़िल्म हेट स्टोरी रिलीज़ हो रही थी. हेट स्टोरी में पाओली ने एक महिला पत्रकार काव्या की भूमिका की थी, जो अपने उद्योगपति प्रेमी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए एक अधिकारी का बिस्तर गर्म करती है। लेकिन, वह उस समय सदमे और बदले की भावना से भर जाती है, जब उसका प्रेमी उसे इस कारण से छोड़ देता है कि वह दूसरे मर्द के साथ सोयी थी. इस पर वह लड़की कॉल गर्ल बन कर अपने प्रेमी और अन्य पुरुषों से बदला लेती है। विवेक अग्निहोत्री की इस हेट स्टोरी में पाओली के एकाधिक पुरुष पात्रों के साथ ढेरो गर्मागर्म सींस थे. ऎसी गर्मागर्म सीन देने वाली पाओली डाम का 'दासनि शराब दी' पर आइटम भी गर्मागर्म है। अंग प्रदर्शक साडी बांधे, कामुक लग रही पाओली इस गीत को शावर के पानी में भीगते हुए ज़बरदस्त उत्तेजक बना रही है। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि पाओली का यह पहला आइटम सांग भी है. अपने इस आइटम का ज़िक्र करते हुए पाओली डैम कहती हैं, ''मुझे इस गीत की शूटिंग करते समय बड़ा मज़ा आया. मुझे विश्वास है कि मेरे प्रशंसक मेरे इस पहले पहले आइटम सांग को पसंद करेंगे।''
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 8 March 2014
'गैंग ऑफ़ घोस्ट ' की 'दसनि शराब दी' और पाओली दम का आइटम
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment