Saturday 12 September 2015

टेलीविज़न पर इंडियन आइडियल जूनियर का जलवा (फोटो फीचर)

Displaying IMG_8816 (1280x853).jpgDisplaying IMG_9018 (1280x853).jpgDisplaying IMG_9176 (1280x853).jpgDisplaying IMG_8850 (1280x853).jpgDisplaying IMG_8883 (1280x853).jpgDisplaying IMG_9219 (1280x853).jpgDisplaying IMG_8969 (1280x853).jpgDisplaying IMG_9005 (1280x853).jpgDisplaying IMG_8721 (1280x853).jpg

जज़्बा में कोई आइटम नहीं कर रहीं सुरवीन चावला

पिछले दिनों यह खबरे सुर्ख थी कि जज़्बा फिल्म के निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता ने एक आइटम सांग के लिए सुरवीन चावला से संपर्क किया है। एक अलग ट्रैक के गीत को सुरवीन पर  फिल्माने की बात थी, जिसे मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्माए जाने की बात कही गई थी। इसे फिल्म के प्रमोशन में इस्तेमाल किया जाना था। संजय गुप्ता अपनी फिल्मों में ढेरों आइटम गीत रखे जाने के लिए मशहूर हैं।  इसलिए, जज़्बा में भी आइटम सांग होना कोई ख़ास बात नहीं थी। लेकिन, अब सुरवीन चावला ने इस खबर का खंडन किया है।  उन्होंने कहा, "मुझे जज़्बा का कोई गीत ऑफर नहीं हुआ है।  काश ऐसा होता ! पता नहीं यह खबरें कहाँ से फ़ैल रही हैं।  मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर  मुझे संजय गुप्ता के साथ काम करने का मौका मिले।  मुझे उनका काम पसंद है।" हेट स्टोरी २ से दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने वाली सुरवीन चावला के पास कोई ऎसी बड़ी कमर्शियल फिल्म नहीं है, जिससे वह एक बार फिर दर्शकों के दिलो दिमाग में पैंठ कर जाये।  पिछले दिनों उन्हें अनीस बज़्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' में एक आइटम सांग करते देखा गया।  शायद इसीलिए जज़्बा के आइटम नंबर की अफवाह उड़ गई होगी।

ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स में राहत फ़तेह अली खान

पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फ़तेह अली खान पूरे चार साल बाद मुंबई में अपना कोई प्रोग्राम पेश करेंगे।  वह ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स २०१५ में भारतीय गायक शान और डांसर-एक्टर लौरेन गोटलिएब के साथ गीत पेश करेंगे।  यह अवार्ड्स फंक्शन १९ और २० सितम्बर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में होगा।  इस फंक्शन में शिलोंग चैम्बर क्वायर भी हिस्सा लेगा।  इस फंक्शन में राहत फ़तेह अली खान बिलकुल नई स्टाइल में गीत पेश करेंगे। इस समय राहत के खाते में बजरंगी भाईजान, हीरो, हमारी अधूरी कहानी, आदि फिल्मों के हित गीत दर्ज हैं।  अपने इस परफॉरमेंस के बारे में  वह कहते हैं, "मैं पूरे चार साल बाद ऑडियंस के सामने होऊंगा।  मैं इस फंक्शन एकदम नए स्टाइल में गीत पेश करूंगा।  मैं इस फंक्शन को लेकर दर्शकों के रिएक्शन को भी देखना चाहूँगा।"



'उड़नछू' ब्रूना अब्दुल्ला बनी सेक्सी सेविका

अनुभव सिन्हा की फिल्म 'कॅश' के आइटम सांग 'रहम करे' से सुर्ख़ियों में आई ब्राज़ीलियन ब्यूटी ब्रूना अब्दुल्ला अब सेविका बन गई हैं।  उनकी यह सेवकाई किसी रियल लाइफ गुरु के लिए नहीं बल्कि, आर विज़न इंडिया की विपिन पराशर निर्देशित फिल्म 'उड़नछू' के गुरूजी यानि प्रेम चोपड़ा के लिए है।  फिल्म में सेविका का  उनका रोल हॉट एंड सेक्सी है।  इस रोल के लिए अपने कॉस्ट्यूम खुद ब्रूना अब्दुल्ला ने तैयार किये हैं।  दरअसल, ब्रूना फिल्म कॉस्ट्यूम टीम के साथ अपने परिधान साडी-ब्लूज़ देख रही थी।  उन्होंने कुछ सुझाव दिए और बदलाव करवाये।  अंत में हुआ यह कि उन्होंने फिल्म में अपने सारे परिधान खुद ही डिज़ाइन कर लिए। उन्होंने अपने परिधानों में आकर्षक रंगों इस्तेमाल किया है।  उनके गले से लटका लॉकेट और फ्रेंच छोटी उन्हें अलग बनाता है।  ब्रूना अब्दुल्ला अपनी डिज़ाइन साडी में बेहद हॉट और आकर्षक लगती हैं।  उनकी जैसी सेविका को देख कर किसी भी बाबा के दरबार में भीड़ लगना स्वाभाविक है।  अभी तक, कॅश के बाद देसी बॉयज़ में भी आइटम कर चुकी ब्रूना को एक तमिल हिट 'बिल्ला २' के लिए कलाकार अवार्ड्स भी मिला है। हिंदी की दो फिल्मों 'ग्रैंड मस्ती' और 'जय हो' उनकी भूमिका काफी छोटी थी।  उम्मीद की जानी चाहिए कि उड़नछू के बाबा की सेक्सी सेविका बन कर ब्रूना अब्दुल्ला खुद के लिए दर्शक जुटा पाएगी।







चल गई श्रीदेवी के रोल पर कैंची !

तमिल फिल्म 'पुलि' के निर्माताओं से श्रीदेवी बेहद नाराज़ हैं। फिल्म 'पुलि' की डबिंग के लिए डबिंग थिएटर गई श्रीदेवी सदमे में आ गई ।  उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कभी की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की क्वीन के रोल के साथ भी ऐसा होगा।  वह फिल्म में अपने रोल की दुर्दशा देख कर सदमे में थी । श्रीदेवी ने एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' पर चिम्बु देवन की फिल्म 'पुलि' को तरजीह दी थी। राजामौली ने श्रीदेवी को बाहुबली की शिवगामी की सशक्त भूमिका ऑफर की थी।  लेकिन, श्रीदेवी को लगता था कि पुलि में रानी सौम्या देवी का किरदार उन्हें सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएगा  ।  श्रीदेवी के इंकार के बाद राजामौली ने शिवगामी के रोल के लिए राम्या कृष्णन को ले लिया।  सभी जानते हैं कि प्रभाष, राणा  दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बाहुबली द बेगिनिंग' ने रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया है।  राम्या कृष्णन, जो दक्षिण की फिल्मों में फिर से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थी, का रास्ता अब काफी आसान हो गया है। वह अब पूरे देश में मशहूर हो चुकी हैं।  जबकि, जिस श्रीदेवी ने इस रोल  ठुकराया था, पुलि के लिए एकमुश्त तारीखे दे दी थी, वह खुद को ठगा सा महसूस कर रही हैं।  फिल्म में श्रुति हासन और हंसिका मोटवानी के मुकाबले उनकी रानी सौम्या देवी की भूमिका को बहुत छोटा कर दिया गया है। श्रीदेवी ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर को बुला कर अपने रोल के बारे में पूछा तो उन्होंने सफाई दी कि फिल्म काफी लम्बी हो गई थी।  इस लिए उनके रोल को काटना पड़ा। इस जवाब ने श्रीदेवी को ज़्यादा बेचैन कर दिया।  क्योंकि,  इससे श्रीदेवी के प्रशंसक दर्शकों को सन्देश जाता था कि फिल्म में श्रीदेवी की भूमिका का ख़ास महत्व नहीं है ।  यहाँ बताते चले कि यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होनी है।  जब हिंदी दर्शक कभी हिंदी फिल्मों की सबसे महंगी अभिनेत्री में शुमार होने वाली और वापसी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में सशक्त भूमिका करने वाली श्रीदेवी को 'पुलि' में साधारण सी भूमिका में देखेंगे तो उनकी इमेज को ही नुकसान होगा।  यह एहसास  श्रीदेवी को बेचैन करने के लिए काफी था।  इसलिए, नाराज़ श्रीदेवी ने पुलि की डबिंग के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर दी।  'पुलि' एक अक्टूबर से पूरे भारत में रिलीज़ होने जा रही है।

Friday 11 September 2015

फ़ास्ट फ़ूड ! इंस्टेंट कॉफ़ी !! इंस्टेंट सेक्स !!! और 'हीरो' की आलू-गोभी सब्जी

सलमान भाई ! फ़ास्ट फ़ूड,  इंस्टेंट कॉफ़ी, इंस्टेंट सेक्स की आदत वाली युवा पीढी के सामने यह कौन सा आलू-गोभी 'हीरो' पेश कर दिया ! स्साला हीरो आपकी तरह अधनंगा हो कर अपना बदन दिखाता है, ढेरों टैटूज का प्रदर्शन करता है, हीरोइन को ऐसे देखता है, जैसा बकरा पीपल की पत्ती खाना चाहता है . दर्शक बेचारे सीटी मारते चीखते चिल्लाते हैं, इस आशा में कि अब देर में ही सही एकाध सेक्स हो ही जायेगा. लेकिन, हीरो हीरोइन होंठो के बजाय गाल चूम कर खुद को सब्जी पसंद साबित करता है.
इस बिलकुल ठंडी फिल्म में उभरे होंठों वाली अथिया शेट्टी भी ठंडी रही.लगता है अपने पप्पा शेट्टी से नॉन एक्टर का पाठ पढ़ कर आई हैं. सूरज पंचोली की गर्दन ऐसे लटकी रहती है, जैसे वह नेक कालर उतार कर शूटिंग पर आया है. सूरज के रियल लाइफ आदित्य पप्पा जब पहली बार परदे पर नज़र आते हैं, तो दर्शक तालियाँ बजाते हैं. लेकिन, जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है दर्शक उन्हें गरियाने लगते हैं कि साला क्या बोर कर रहा है. तिग्मांशु धुलिया ने पुरानी हीरो के शम्मी कपूर के पुलिस बूट में पैर डाले हैं. लेकिन, ऐसा लगता है कि वह गैंगस्टर जूते पहनने के ही आदी है. लगता है गैंग्स ऑफ़ वासेपुर २ का लास्ट सीन ख़त्म कर हीरो के सेट पर आ गए हैं. शरद केलकर कुछ ख़ास नहीं जमे . फिल्म में कुछ अच्छा रहा, वह था एक्शन। फिल्म के एक्शन दर्शकों की तालियां पाते हैं।

ग्रेट इंडियन नवरात्री फेस्टिवल

कंट्री क्लब ने ग्रेट इंडियन नवरात्री उत्सव के लिए अपनी कमर कस ली है।  हमेशा की तरह इस बार भी इस फेस्टिवल से बॉलीवुड के सितारों को जोड़ा गया है।  क्लब नवरात्री फेस्टिवल को कैसे मनाने जा रहा है, इसकी एक झलक आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मिल गई।  पूरा कांफ्रेंस हॉल परम्परिक तरीके से सजाया गया था, जो ख़ुशी का वातावरण तैयार कर रहा था।  मौजूद थी टीवी और बॉलीवुड से गौहर खान, देबिना बनर्जी, अमृता खानविलकर, आशा नेगी, समीक्षा भटनागर और पायल रोहतगी।  ग्रेट इंडियन नवरात्री फेस्टिवल की एक झलक भी इन ग्लैमरस अभिनेत्रियों ने पेश की।  देखिये एक झलक -