Saturday, 12 September 2015

चल गई श्रीदेवी के रोल पर कैंची !

तमिल फिल्म 'पुलि' के निर्माताओं से श्रीदेवी बेहद नाराज़ हैं। फिल्म 'पुलि' की डबिंग के लिए डबिंग थिएटर गई श्रीदेवी सदमे में आ गई ।  उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कभी की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की क्वीन के रोल के साथ भी ऐसा होगा।  वह फिल्म में अपने रोल की दुर्दशा देख कर सदमे में थी । श्रीदेवी ने एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' पर चिम्बु देवन की फिल्म 'पुलि' को तरजीह दी थी। राजामौली ने श्रीदेवी को बाहुबली की शिवगामी की सशक्त भूमिका ऑफर की थी।  लेकिन, श्रीदेवी को लगता था कि पुलि में रानी सौम्या देवी का किरदार उन्हें सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएगा  ।  श्रीदेवी के इंकार के बाद राजामौली ने शिवगामी के रोल के लिए राम्या कृष्णन को ले लिया।  सभी जानते हैं कि प्रभाष, राणा  दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बाहुबली द बेगिनिंग' ने रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया है।  राम्या कृष्णन, जो दक्षिण की फिल्मों में फिर से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थी, का रास्ता अब काफी आसान हो गया है। वह अब पूरे देश में मशहूर हो चुकी हैं।  जबकि, जिस श्रीदेवी ने इस रोल  ठुकराया था, पुलि के लिए एकमुश्त तारीखे दे दी थी, वह खुद को ठगा सा महसूस कर रही हैं।  फिल्म में श्रुति हासन और हंसिका मोटवानी के मुकाबले उनकी रानी सौम्या देवी की भूमिका को बहुत छोटा कर दिया गया है। श्रीदेवी ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर को बुला कर अपने रोल के बारे में पूछा तो उन्होंने सफाई दी कि फिल्म काफी लम्बी हो गई थी।  इस लिए उनके रोल को काटना पड़ा। इस जवाब ने श्रीदेवी को ज़्यादा बेचैन कर दिया।  क्योंकि,  इससे श्रीदेवी के प्रशंसक दर्शकों को सन्देश जाता था कि फिल्म में श्रीदेवी की भूमिका का ख़ास महत्व नहीं है ।  यहाँ बताते चले कि यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होनी है।  जब हिंदी दर्शक कभी हिंदी फिल्मों की सबसे महंगी अभिनेत्री में शुमार होने वाली और वापसी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में सशक्त भूमिका करने वाली श्रीदेवी को 'पुलि' में साधारण सी भूमिका में देखेंगे तो उनकी इमेज को ही नुकसान होगा।  यह एहसास  श्रीदेवी को बेचैन करने के लिए काफी था।  इसलिए, नाराज़ श्रीदेवी ने पुलि की डबिंग के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर दी।  'पुलि' एक अक्टूबर से पूरे भारत में रिलीज़ होने जा रही है।

No comments: