Tuesday 22 September 2015

वैश्विक मंदी पर 'द बिग शार्ट' फिल्म

२००८ की कुख्यात मंदी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था।  इसी मंदी पर माइकल लेविस द्वारा लिखी गई पुस्तक पर बनाई गई है पैरामाउंट की सितारों से भरी फिल्म, जिस का नाम है 'द बिग शार्ट' ।  डायरेक्टर एडम मकाय की फिल्म 'द बिग शार्ट' में हॉलीवुड के ब्रैड पिट, क्रिस्चियन बेल, रयान गॉस्लिंग और स्टीव करेल जैसे सशक्त अभिनय कर सकने वाले सितारे हैं।  यह कहानी है चार इन्वेस्टर बैंकर्स की है, जो बैंक की नीतियों के विरुद्ध इन्वेस्टमेंट करना जारी  रखते हैं, लेकिन एक नए विचार के साथ ।  फिल्म की इस बड़ी स्टारकास्ट को सपोर्ट करने के लिए मेलिसा लियो, मारिसो तोमैं और करेन गिलन जैसी अभिनेत्रियां भी शामिल की गई हैं। अभी तक कॉमेडी फिल्मों में हाथ आजमाने वाले निर्देशक एडम मकाय के लिए इतना गंभीर विषय किसी चुनौती से काम नहीं है।  'द बिग शार्ट' इस साल के शुरू में पूरी हो चुकी है । लेकिन  फिल्म को २०१६ की शुरुआत में रिलीज़ होना है।  फिलहाल, यह फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है।  फिल्म का १२ नवंबर को अमेरिकन फिल्म इंस्टिट्यूट के फेस्टिवल में प्रीमियर होगा।  ११  दिसंबर को इसे लिमिटेड स्क्रीन्स पर अमेरिका में रिलीज़ किया जायेगा।  

No comments: