कैमरॉन दिआज़, ड्रियू बैरीमोर और लूसी ली की मुख्य भूमिका वाली २००० में प्रदर्शित हिट फिल्म 'चार्लीज एंजेल्स' का रिबूट बनाया जायेगा। एमसीजी द्वारा निर्देशित ९३ मिलियन डॉलर से बनी तीन महिला योद्धाओं की इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर २६४ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। इस सफलता से उत्साहित हो कर २००३ में फिल्म का सीक्वल चार्लीज एंजेल्स : फुल थ्रॉटल रिलीज़ किया गया। सीक्वल फिल्म का बजट १२० मिलियन डॉलर का था। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन केवल २५९ मिलियन डॉलर रहा। खबरों के अनुसार अब 'चार्लीज एंजेल्स' को रिबूट किया जा रहा है। सोनी द्वारा इस फिल्म के निर्देशन के लिए पिच परफेक्ट २ की डायरेक्टर एलिज़ाबेथ बैंक्स से बात चल रही है। एलिज़ाबेथ बैंक्स १९७६ से १९८१ के बीच प्रसारित टीवी सीरीज 'चार्लीज एंजेल्स' को रिबूट करेंगी। लेकिन, उन्हें यहाँ ध्यान रखना होगा कि इस सीरीज पर दो फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं। अब देखने वाली बात होगी कि २००० की चार्लीज एंजेल्स में जॉन बोस्ले का किरदार करने वाले बिल मरे रिबूट फिल्म में नज़र आएंगे ? क्योंकि, उन्होंने फुल थ्रोटल में इस भूमिका को फिर करने से मना कर दिया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 22 September 2015
एलिज़ाबेथ बैंक्स डायरेक्ट करेंगी चार्लीज एंजेल्स रिबूट
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment