टाइटल चौंकाऊ, लेकिन बिलकुल सही है। अमृता राव आजकल सत्संग कर रही हैं। लेकिन, उनका यह सत्संग किसी बाबा के मठ में नहीं। न ही वह साधुनी बन कर धूनी रमा रही हैं। उनका यह सत्संग अजय देवगन के साथ हैं और प्रकाश झा की फिल्म के लिए। प्रकाश झा की फिल्म सत्संग में वह सत्संग करती नज़र आयेंगी। प्रकाश झा की यह फिल्म भी ज्वलंत सामाजिक मुद्दे पर है। बताते हैं कि वह फिल्म में बिलकुल नए अवतार में होंगी। अमृता राव प्रकाश झा की फिल्मों स्थाई सदस्य बन गई लगती हैं। प्रकाश झा की पिछली फिल्म 'सत्याग्रह' में भी अमृता राव का रोल सशक्त था। प्रकाश झा, फिलहाल प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली कॉप फिल्म 'गंगाजल २' की शूटिंग में व्यस्त हैं। गंगाजल २ के बाद यह सत्संग की शूटिंग शुरू कर देंगे। अमृता राव की पिछले दो सालों से कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। अब देखने की बात होगी कि 'सत्संग' के बाद अमृता राव का करियर कैसा मोड़ लेता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 18 September 2015
अमृता राव कर रही 'सत्संग'
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment