Monday, 14 September 2015

जब रियल शूट हुआ रील लाइफ एक्शन

यह सीन डायरेक्टर शिवम नायर की फिल्म 'भाग जॉनी' का है।  इस सीन में कुणाल खेमू और फिल्म में उनकी नायिका जोया मोरानी को बोट से भागना था।  सीन के अनुसार ज़ोया मोटर बोट पर बैठ गई थी।  अब कुणाल को भागते हुए बोट पर छलांग मार कर बैठना था।  लेकिन, हुआ यह कि गलतफहमी में बोट चालक ने बोट पहले ही आगे बढ़ा दी।  इस पर कुणाल खेमू के पास और कोई चारा नहीं था कि वह बोट पर छलांग लगा दे।  हालाँकि, बोट थोड़ा ज़्यादा आगे चली गई थी, लेकिन बिलकुल रियल हीरो की तरह कुणाल खेमू बोट पर अपनी हीरोइन के पास पहुँच ही गए।  अपने इस प्रयास में कुणाल खेमू थोड़ा घायल हो गए।  मगर, यह रील स्टंट कुणाल के रियल स्टंट के कारण रियल बन गया।  हालाँकि, यह सीन दुर्घटनावश हो गया था, इसलिए कुणाल दूसरे टेक के लिए तैयार थे।  लेकिन, डायरेक्टर शिवम नायर इस एक्ट से इतना खुश थे कि उन्होंने इसी सीन को ओके कर दिया।

No comments: