रेगे, सोल और डिस्को के मास्टर बाली सागू अब नए एल्बम के साथ आ रहे हैं। सूफी मेलोडी से भरे इस एल्बम 'कैफ़े पंजाबी' में आठ गीत हैं। डक यू रिकार्ड्स के लेबल के अंतर्गत जारी इस एल्बम में शिव कुमार बटालवी, अमर सिंह चमकीला, अमरजीत कौर, नुसरत फ़तेह अली खान को श्रद्धांजलि दी गई है। १८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रहे इस एल्बम में छल्या, अँखियाँ में तू वस्दा, यादां तेरियां, केनू केनू दसा और जोर गरीबा दा जैसे गीत शामिल हैं। इस एल्बम के छल्या गीत के वीडियो की शूटिंग पॉन्डिचेरी में हुई थी। आर स्वामी द्वारा निर्देशित इस वीडियो में किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल शिबानी सुवर्णा ने काम किया है। बाली सागू ने बैंड इट लाइक बैकहम, मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज और मानसून वेडिंग जैसी हॉलीवुड फिल्मों का म्यूजिक भी दिया है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 17 September 2015
बाली सागू लेकर आ रहे हैं 'कैफ़े पंजाब'
Labels:
गीत संगीत,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment