लेक प्लेसिड, श्रेक, श्रेक टेल, मॉन्स्टर्स वर्सेस एलियन्स और गुलिवर्स ट्रेवल्स जैसी फिल्मों के नर्देशक रॉब लेटरमैन की पांच साल बाद कोई फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का नाम है 'गूसबम्प्स।' एक छोटे कसबे में रहना आया एक टीनएज लड़का ज़क कूपर अपनी पड़ोसन की लड़की हन्ना से मिलता है। हन्ना का पिता आरएल स्टीन गूसबम्प्स की कहानिया लिखा करता है। उसने अपनी कहानियों की पांडुलिपियों में तमाम भूतों और राक्षसों को कब्ज़े में कर रखा है। एक दिन, अजनाने में, जॉच सभी भूत और राक्षसों को रिहा कर देता हैं। अब जॉच, हन्ना और स्टीन को इन राक्षसों को वापस करना है, इससे पहले कि यह कसबे को और यहाँ रहने वाले लोगों को नुक्सान पहुंचाए। यह फिल्म इसी नाम की बच्चों की पुस्तक श्रंखला पर आधारित है। फिल्म में गूसबम्प्स पुस्तक के लेखक आरएल स्टीन के नाम पर ही मुख्य किरदार का नाम है। कोलंबिया पिक्चर्स की इस लाइव-एक्शन/कंप्यूटर-एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म 'गूसबम्प्स'में जैक ब्लैक, डायलन मिनेट, ओडेया रश, अल्स्टोन सेज, एमी रयान, रयान ली और जिलियन बेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को स्कॉट एलेग्जेंडर, लॉरी करस्जेव्स्की और डैरेन लेम्के ने लिखा है। गूसबम्प्स इंग्लिश के अलावा हिंदी में 'कुछ कुछ खतरा है' टाइटल के साथ १६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 14 September 2015
'गूसबम्प्स' हिंदी में 'कुछ कुछ खतरा है'
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment