चौंकने की ज़रुरत नहीं। देश के प्रधान मंत्री की कोई औलाद नहीं है। इसलिए उनकी बेटी के फिल्मो में होने का सवाल ही नहीं उठता। अलबत्ता, निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' की पांच कैलेंडर गर्ल्स आकांक्षा पूरी, कीरा दत्ता, रूही सिंह और सतरूपा पाइन के साथ एक मोदी गर्ल भी है। यह हैं गुजरात के अहमदाबाद में पैदा और पली-बढ़ी और पढ़ी अवनि मोदी। वह अहमदाबाद में ही पढ़ी हैं। उन्होंने कुछ स्थानीय चैनलों के लिए एंकरिंग की। विज्ञापन किये। कैलेंडर गर्ल्स उनकी पहली हिंदी फिल्म है। जिसमे वह खुद का यानि एक मॉडल का किरदार कर रही हैं। पिछले दिनों वह अहमदाबाद आई तो पत्रकारों ने उनसे प्रधान मंत्री से उनके रिश्ते की बाबत पूछा तो अवनि ने जवाब दिया, "वह मेरे पिता हैं।" पत्रकारों को सवाल पूछने का मौका दिए बिना वह बोली, "वह न केवल मेरे, बल्कि पूरे भारत की लड़कियों के पिता हैं। वह हम सबके लिए पिता के समान हैं।" तो यह है कैलेंडर गर्ल अवनि मोदी का प्रधान मंत्री से रिश्ता। वैसे बताते चले कि पहले भी देश के प्रतिष्ठित राजनेताओं उपनाम वाली दो अन्य अभिनेत्रियां कामना जेठमलानी और कियारा आडवाणी भी आ चुकी हैं। कामना का मशहूर वकील और भाजपा नेता से कोई सम्बन्ध नहीं है। वह मुंबई के बिजनेसमैन की पोती हैं। वह कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कियारा अडवाणी का वास्तविक नाम अलिया अडवाणी है। कियारा भी बिज़नेसमैन परिवार से हैं। उनका फिल्म डेब्यू कबीर सदानंद की फिल्म 'फग्ली' से हुआ था। तो अब मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' से तीसरी राजनीतिक नाम वाली फिल्म अभिनेत्री से।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 17 September 2015
मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स' में मोदी की बेटी !
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment