Wednesday, 23 September 2015

मराठी फ़िल्में बनाएंगी गुनीत मोंगा

बॉलीवुड में गैंग्स 'ऑफ़ वासेपुर' और 'द लंचबॉक्स' जैसी सुपरहिट फ़िल्में प्रोडूस करने के बाद गुनीत मोंगे अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री की और रुख किया हैं। वह एक मराठी फिल्म 'वक्रतुंड महाकाय'  प्रोडूस करने जा रही हैं। इसमें कोई दोराय नहीं की गुनीत की अब तक प्रोडूस ज़्यादातर फ़िल्में कामयाब हुई हैं। अमेरिकी अखबार 'द हॉलीवुड रिपोटर' ने गुनीत को इस फिल्म सदी की अनुकूल फिल्म निर्माता कहा है। गुनीत द्वारा प्रोडूस  जानेवाली अगली फिल्म 'वक्रतुंड महाकाय' एक काल्पनिक कहानी  है। इस फिल्म  निर्देशन पुनर्वसु नाइक कर रहे हैं। गुनीत को उम्मीद है उनकी पिछली फिल्मों की तरह फिल्म 'वक्रतुंड महाकाय' भी दर्शकों को बहुत आएगी। 

No comments: