जावेद अली अपने सूफ़ियाना
अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके रोमांटिक गानों
को भी बहुत पसंद किया जाता है। इन दिनों
जावेद अली अपने नवीनतम गाने उड़ने लगा के लिए सुर्ख़ियो में है। अभिनेता दिलजान वाडिया की आनेवाली फिल्म 'फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंट' के रोमांटिक सांग उड़ने लगा को पिछले दिनों बिग
ऍफ़ऍम के मुंबई स्थित स्टूडियो में लांच किया गया। इस अवसर पर गायक जावेद अली, अभिनेता दिलजान वाडिया , अभिनेत्री आलिया सिंह, संगीतकार अनुराग मोहन और निर्माता
गौतम बाफना मौजूद थे । उड़ने लगा को गोवा , वड़ोदरा और मुंबई केखूबसूरत
प्राकृतिक लोकेशंस पर फिल्ममाया गया है।
इस गाने में दिलजान वाडिया और आलिया सिंह की गज़ब कैमेस्ट्री नजर आती
है। फिल्म में दिलज़ान वाडिया
समीर का किरदार निभा रहे हैं जो एक
मॉल का सिक्यॉरिटी गार्ड हैं। वह मॉल में
नौकरी करने वाली रिया (आलिया सिंह) से
प्रेम करने लगता है। कहानी और घटनाक्रम में रिया एक रात इस मॉल के बेसमेंट में फंस
जाती है। उस रात रिया को बचाने के लिए एक के बाद एक आये कई लोग फँसते चले जाते है।
फिल्म में अन्य प्रमुख किरदारों में जाकिर
हुसैन, शाहवर अली खान, अनंत जोग, रवि गुदारिया भी नजर आएंगे।
निर्माता गौतम बाफना और प्रवीण चुडासमा की
फिल्म फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंट को गिरीश नायकके ने निर्देशित किया हैं। फिल्म
का संगीत जी म्यूज़िक कंपनी ने जारी किया हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 29 September 2015
जावेद अली ने लांच किया रोमांटिक ट्रैक 'उड़ने लगा'
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment