सलमान खान की फिल्म 'वीर' की नायिका और 'रेडी' में आइटम सांग ' करैक्टर ढीला' करने वाली ज़रीन खान ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हाउसफुल २' में जेलो का किरदार किया था। हाउसफुल २ के बाद ज़रीन खान ने एक तमिल फिल्म में आइटम और पंजाबी फिल्म 'जट्ट जेम्स बांड' में नायिका का रोल अदा किया। अब, हाउसफुल २ के तीन साल बाद ज़रीन खान की कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। वह फिल्म 'हेट स्टोरी ३' से पाओली डैम ( हेट स्टोरी) और सुरवीन चावला (हेट स्टोरी २) के नक़्शे कदम पर चलेंगी। इन दोनों फिल्मों में नायिकाओं ने कामुक अंग प्रदर्शन किया था। हेट स्टोरी की पाओली डैम पर हेट स्टोरी २ की सुरवीन चावला भारी पड़ी थी। इसलिए, ज़रीन खान को हेट स्टोरी ३ में इन दोनों पर भारी पड़ना है। इस इरोटिका प्रदर्शन के लिए फिल्म में ज़रीन का साथ डेज़ी शाह भी दे रही हैं। डेज़ी शाह कोरियोग्राफर से अभिनेत्री बनी हैं। वह 'जय हो' में सलमान खान की नायिका थी। इस प्रकार से हेट स्टोरी ३ में सलमान खान की दो नायिकाएं मुख्य भूमिका कर रही हैं। इन दोनों के अपोजिट करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी हैं। करण सिंह ग्रोवर को दर्शकों ने बिपाशा बासु के साथ फिल्म 'अलोन' में देखा था। जहाँ तक हेट स्टोरी सीरीज की फिल्मों का सवाल है, इन फिल्मों में नायक को कुछ ख़ास नहीं करना होता। इसलिए, सारा दारोमदार ज़रीन खान और डेज़ी शाह पर होगा। क्या यह दोनों 'हेट स्टोरी ३' से दर्शकों का प्यार जीत पाएंगी ! लेकिन, इस सफलता को पाने के लिए ' हेट स्टोरी ३' को ४ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही सनी लियॉन की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'मस्तीज़ादे' से भिड़ना होगा। 'हेट स्टोरी ३' जहाँ इरोटिका थ्रिलर फिल्म है, वहीँ 'मस्तीज़ादे' सेक्स कॉमेडी है। इन दोनों फिल्मों में कॉमन फैक्टर नायिकाओं की सेक्स अपील है। क्या ज़रीन खान की सेक्स अपील सनी लियॉन पर भारी पड़ेगी ? मगर, बात यहीं ख़त्म नहीं होती। ४ दिसंबर को दो अन्य फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं। बिजॉय नम्बिआर निर्देशित ड्रामा फिल्म 'वज़ीर' में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, नील नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम और प्रकाश राज जैसे सितारे हैं। दूसरी फिल्म इरफ़ान खान, जिमी शेरगिल और तुषार दलवी की थ्रिलर फिल्म 'मदारी' है। इस फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामथ हैं। निशिकांत कामथ की इस साल रिलीज़ फिल्म 'दृश्यम' को बड़ी सफलता मिली थी। ज़ाहिर है कि हिंदी फिल्मों में वापसी की ज़रीन खान की कोशिश आसान नहीं होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 23 September 2015
क्या ज़रीन खान की सेक्स अपील भारी पड़ेगी सनी लियॉन पर !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment