उन्होंने पहली 'नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' फिल्म को लिखा ही नहीं था, बल्कि डायरेक्ट भी किया था। उन्होंने पहली चार 'स्क्रीम' मूवीज को निर्देशित किया। उन्होंने हॉरर शैली की फिल्मों से हट कर ड्रामा फिल्म 'म्यूजिक ऑफ़ द हार्ट' का निर्देशन किया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला। हॉरर फिल्मों की लोकप्रिय युवा सीरीज बनाने वाले और मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कराने वाले निर्देशक थे वेस क्रेवन। रविवार की रात ब्रेन कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई। वह ७६ साल के थे। वेस को सराहना और पहचान मिली 'नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' के फ्रेडी क्रुएगर किरदार के कारण। इस फिल्म की कहानी ऑहियो के स्प्रिंगवुड में मिडवेस्टर्न कसबे की पृष्ठभूमि की थी। इस कसबे के हाई स्कूल के छात्र पहले अपने सपने में फ्रेडी क्रुएगर द्वारा पीछा करके मार डाले जाते हैं। फिर वह हकीकत में ठीक उसी प्रकार मारे जाते हैं। टीनएज छात्रों की इस भयावनी कहानी को पूरे विश्व में बड़ी सफलता मिली। १९८४ में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में १.८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २५.५ मिलियन डॉलर का ज़बरदस्त कलेक्शन किया था। इसी प्रकार से स्क्रीम भी टीनएज हॉरर फिल्म साबित हुई। वेस टीनएज हॉरर के फिल्मकार के बतौर मशहूर हो गए। वेस्ली अर्ल क्रेवन का जन्म २ अगस्त १९३९ को अमेरिका में ऑहियो में क्लेवेरलैंड में हुआ था। क्रेवन की पहली फिल्म 'द लास्ट हाउस ऑन द लेफ्ट' १९७२ में रिलीज़ हुई थी। वेस इस फिल्म के लेखक और एडिटर भी थे। इस फिल्म की नायिका खुद के साथ और उसकी मित्र के साथ जंगल में किये गए बलात्कार का बदला लेती। यह खून खराबे से भारी हॉरर फिल्म थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली। उनकी अगली फिल्म 'द हिल्स हैव आईज' (१९७७) को भी बड़ी सफलता मिली। वेस को श्रेय जाता है कि उन्होंने टीनएज हॉरर को रीइंवेंट किया। एल्म स्ट्रीट सीरीज की तीसरी फिल्म के बाद वेस ने इस फ्रैंचाइज़ी को समाप्त कर दिया। इसके एक दशक बाद, जब वेस ने फिर टीनएज हॉरर फिल्म 'न्यू नाईटमेयर' से वापसी की तो इसे १९९५ का स्पिरिट अवार्ड्स मिला। १९९६ में रिलीज़ फिल्म स्क्रीम से वेस नई ऊंचाइयों तक पहुंचे। फिल्म घरेलु बॉक्स ऑफिस पर १०० मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। कुछ यही सफलता स्क्रीम २ ने भी हासिल की। वेस में हॉरर फिल्मों के अलावा अन्य श्रेणी की फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया और वैसी ही सफलता हासिल की। म्यूजिक ऑफ़ द हार्ट ऎसी ही फिल्म थी, जिसके लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला। हालाँकि, इस फिल्म के लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला, लेकिन फिल्म के लिए दर्शक जुटाना एक दुरूह काम था। वेस क्रेवन ने हॉरर फिल्मों में साइकोलॉजिकल प्रभाव डालते हुए साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'रेड ऑय' का निर्माण किया। अगले साल उन्होंने 'द हिल्स हैव आईज' और 'द लास्ट हाउस ऑन द लेफ्ट की रीमेक फिल्में बनाई। क्रेवन की दूसरी हॉरर और थ्रिलर फिल्मों में स्वाम्प थिंग, डेडली फ्रेंड और द पीपल अंडर द स्टेर्स जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया। हाल ही में क्रेवन द गर्ल ऑन द फोटोग्राफ्स बनाने जा रहे थे। वेस क्रेवन्स प्रतिभा के पारखी थे। 'अ नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' में उन्होंने जोहनी डेप को पहला मौका दिया। डेडली ब्लेसिंग से उन्होंने शेरोन स्टोन को स्टार बना दिया। द ट्वाईलाईट जोन सीरीज के १९८० के संस्करण में उन्होंने ब्रूस विलिस को पहली बार प्रमुख भूमिका करने का मौका दिया। उन्होंने २००४ में फिल्म निर्मात्री ल्या लाबुनका से विवाह कर लिया। यह वेस का तीसरा विवाह था। वेस ने दो पुस्तकें फाउंटेन सोसाइटी और कमिंग ऑफ़ रेज भी लिखी। आज प्रकृति और पक्षी प्रेमी थे। वह अपने अंतिम समय तक विनयार्ड मैगज़ीन के लिए मासिक कॉलम 'वेस क्रेवन्स द बर्ड्स' लिख रहे थे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 1 September 2015
नहीं रहे हॉरर फिल्मों के ट्रेंड सेटर वेस क्रेवन
Labels:
Hollywood,
श्रद्धांजलि,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment