जेम्स बांड सीरीज
की २४
वी फिल्म
‘स्पेक्ट्र’ २० नवम्बर को रिलीज़
होने जा
रही है
। ‘स्पेक्ट्र’
अभिनेता डेनियल
क्रैग की
चौथी बांड
फिल्म है
। इसी
के साथ
ही अगले
जेम्स बांड
अभिनेता की
खोज की
जाने लगी
है ।
टॉम हार्डी,
इदरिस एल्बा
और डैमियन
लेविस में
जेम्स बांड
की खासियतें
टटोली गई। अब खबर है
कि खोज
इससे आगे
बढ़ कर
ह्यू जैकमैन
तक आ
पहुंची है
। सभी
जानते हैं
कि इस
ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ने अब वॉल्वरिन
के अपने
नुकीले नखों
को किनारे
रखने का
फैसला ले
लिया है।
अब वह
म्युटेंट करैक्टर
वॉल्वरिन को
फिर करना
नहीं चाहते। इसे देखते हुए
ही ह्यू
जैकमैन के
जेम्स बांड
बनाने की
खबरें फिर
शुरू हो
गई हैं।
दरअसल, जब
२००२ में
'डाई अनदर
डे' की
रिलीज़ के
बाद, अभिनेता
पियर्स ब्रॉसनन
ने पांचवी
बार बांड
बनने से
इंकार कर
दिया था,
तब भी
नए बांड
की खोज
की जाने
लगी थी। उस समय बांड
फिल्मों के
निर्माता ह्यू
जैकमैन के
पास नुकीला
पंजा और
बिखरे बालों
वाले वॉल्वरिन
लोगन को
छोड़ कर
मार्टिनी पीने
वाले स्टाइलिस्ट
और बन्दूक
प्रेमी जेम्स
बांड का
किरदार करने
का प्रस्ताव
ले कर
गए थे
। उस
समय जैकमैन
को लगा
था कि
अभी एक्स-मेन सीरीज
की फिल्मों
को छोड़
कर बांड
को पकड़ना
ज़ल्दबाज़ी होगी
। एक्स-मेन सीरीज
की फ़िल्में
न छोड़ने
का ह्यू
जैकमैन का
फैसला सही
साबित भी
हुआ।
ह्यू जैकमैन लगातार १५ साल
तक लोगन
का किरदार
करते रहे।
एक्स- मेन
फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों ने वर्ल्डवाइड
३ बिलियन
डॉलर से
ज़्यादा का
कलेक्शन किया।
अब जबकि,
ह्यू जैकमैन
नुकीले पंजे
उतार फेंकने
का फैसला
कर चुके
हैं, कोई
शक नहीं
अगर अगली
जेम्स बांड
फिल्म के
बांड सूट
में गन
फायरिंग करते
ह्यू जैकमैन
नज़र आएं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 13 September 2015
कौन बनेगा जेम्स बांड !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment