Thursday, 24 September 2015

बॉक्स ऑफिस पर सबसे छोटे सुपर मैन का बड़ा कारनामा
मार्वल का सबसे छोटा सुपर हीरो, मार्वल के लिए बड़ी सफलता लेकर आया है।  मार्वल की सबसे छोटे सुपर हीरो चींटे पर फिल्म 'अंट-मैन' ने सबसे ज्यादा डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक अलग सा रिकॉर्ड कायम कर लिया है।  इस फिल्म ने ,मार्वल के ही दो अन्य सुपर हीरो कैप्टेन अमेरिका और हल्क को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है। फ़ोर्ब्स के अनुसार अंट-मैन ने १७७ मिलियन डॉलर का डोमेस्टिक कलेक्शन कर मार्वल की एक दूसरी सुपर हीरो फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' के १७६.६ मिलियन डॉलर के डोमेस्टिक कलेक्शन को ध्वस्त कर दिया है। हालाँकि, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्मों के लिहाज़ से 'अंट-मैन' का कलेक्शन तीसरा सबसे खराब कलेक्शन है।  डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम कलेक्शन करने के लिहाज़ से १३० मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ 'द इनक्रेडिबल हल्क' सबसे निचली पायदान पर है। जहाँ तक फिल्म के बजट का सवाल है, अंट-मैन मार्वेल की सबसे कम बजट से बनी फिल्म है। 'अंट-मैन' के निर्माण में १३० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' १४० मिलियन डॉलर और 'द इनक्रेडिबल हल्क' १५० मिलियन डॉलर के बजट से बनी फ़िल्में थी। यहाँ एक ख़ास बात और यह भी है कि 'अंट-मैन' अब तक ४०१ मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। अभी इस फिल्म को चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होना बाकी है।  चीन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'अंट-मैन' को मार्वेल के एक अन्य सुपर हीरो 'थॉर' के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आगे कर देगा।  थॉर ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ४४९ मिलियन डॉलर किया था। 



No comments: