निर्देशक रिखिल बहादुर की फिल्म 'टाइमआउट' आज के नौजवानों की ज़िन्दगी में मची हलचल की कहानी है। इसलिए इस स्टोरी में युवा जोड़े के बीच चुम्बन होना तो लाजिमी था। अब यह बात दीगर है कि प्रणय चौधरी और सनाया अरोरा के युवा जोड़े को इस चुम्बन को फिल्माने में ४५ रिटेक देने पड़े। जब भी दोनों चुम्बन लेते, डायरेक्टर को लगता कि किस में कुछ मिस हो रहा है। सो वह कट इट बोलकर रिटेक का फरमान जारी कर देते। इस प्रयास में प्रणय और सनाया का कितना पसीना बहा, पता नहीं। लेकिन, डायरेक्टर ने यह सीन तभी ओके किया, जब सीन के लिए ज़रूरी पैशन उन्हें नज़र नहीं आ गया। एक दूसरे से लिपलॉक करने में कौन शर्मा रहा था, पता नहीं। लेकिन, इस सीन को परफेक्ट करने में निर्देशक का गुस्सा, ४५ रिटेक और छः घंटे खर्च हो गए। तब जाकर 'टाइमआउट' का यह चुम्बन ओके हो पाया। अब समय बतायेगा कि वायाकॉम १८ मोशन पिक्चरस की इस फिल्म को इस मैराथन चुम्बन का क्या फायदा होता है। बताते चलें कि २५ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही 'टाइमआउट' के निर्देशक रिखिल बहादुर, एक्टर प्रणय पचौरी और सनाया अरोरा की यह पहली फिल्म है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 19 September 2015
एक 'किस' ४५ रिटेक
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment