क्या 'स्पेक्ट्र' जेम्स बांड सीरीज की सबसे लम्बी फिल्म है। यूनाइटेड किंगडम के सिनेमाघरों के लिए एडवांस बुकिंग करने वाली वेबसाइट ने डेनियल क्रैग की बतौर जेम्स बांड चौथी फिल्म 'स्पेक्ट्र' को १६० मिनट यानि लम्बी फिल्म की तरह दर्ज़ किया है। अब तक की कोई भी जेम्स बांड फिल्म ढाई घंटा लम्बी भी नहीं रही है। बांड सीरीज की तीन फ़िल्में कसीनो रॉयले, 'ऑन हर मेजेस्टी'ज़ सीक्रेट सर्विस' और 'स्काईफॉल' को ही सबसे लम्बी फिल्मों में शुमार किया जाता हैं। इनमे डेनियल क्रैग की २०१२ में रिलीज़ फिल्म 'स्काईफॉल' की कुल लम्बाई १४३ मिनट थी। ऑस्ट्रेलियाई एक्टर जॉर्ज लेजेंबी की १९६९ में रिलीज़ फिल्म 'ऑन हर मेजेस्टी'ज़ सीक्रेट सर्विस' १४२ मिनट लम्बी थी। बांड सीरीज की सबसे लम्बी फिल्म 'कैसिनो रॉयले' भी ढाई घंटे से कम यानी १४५ मिनट लम्बी थी। बहरहाल, स्पेक्ट्र की १६० मिनट लम्बाई सिनेमाघरों के लिए गाइडलाइन के बतौर थी। फाइनल लम्बाई तो फिल्म की रिलीज़ से दो हफ्ता पहले मालूम पड़ेगी, जब ब्रिटिश सेंसर बोर्ड फिल्म को सेंसर करेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 13 September 2015
क्या 'स्पेक्ट्र' जेम्स बांड सीरीज की सबसे लम्बी फिल्म है ?
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment