Saturday, 12 September 2015

ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स में राहत फ़तेह अली खान

पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फ़तेह अली खान पूरे चार साल बाद मुंबई में अपना कोई प्रोग्राम पेश करेंगे।  वह ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स २०१५ में भारतीय गायक शान और डांसर-एक्टर लौरेन गोटलिएब के साथ गीत पेश करेंगे।  यह अवार्ड्स फंक्शन १९ और २० सितम्बर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में होगा।  इस फंक्शन में शिलोंग चैम्बर क्वायर भी हिस्सा लेगा।  इस फंक्शन में राहत फ़तेह अली खान बिलकुल नई स्टाइल में गीत पेश करेंगे। इस समय राहत के खाते में बजरंगी भाईजान, हीरो, हमारी अधूरी कहानी, आदि फिल्मों के हित गीत दर्ज हैं।  अपने इस परफॉरमेंस के बारे में  वह कहते हैं, "मैं पूरे चार साल बाद ऑडियंस के सामने होऊंगा।  मैं इस फंक्शन एकदम नए स्टाइल में गीत पेश करूंगा।  मैं इस फंक्शन को लेकर दर्शकों के रिएक्शन को भी देखना चाहूँगा।"



No comments: