राजस्थान की पृष्ठभूमि पर, लेकिन भिन्न सामजिक समस्याओं से रु-ब-रु कराने वाली दो फ़िल्में, आजकल पूरी दुनिया के पुरस्कार समारोहों में धाक जमाये पड़ी है। सांकल, कहानी है राजस्थान के थार रेगिस्तान के निवासियों के बीच आज भी प्रचलित उस प्रथा पर केन्द्रित है, जिसमे बड़ी उम्र की औरतों को उनसे काफी छोटे उम्र के लड़कों से शादी करने को विवश किया जाता है। हालाँकि, इस प्रथा के कई दुष्प्रभाव होते हैं। इस फिल्म का निर्देशन देदिप्या जोशी ने किया है। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री तनिमा भट्टाचार्य को 'सांकल' में अबीरा के रोल के लिए २० वां इंडी गैदरिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है। सांकल पीसीअन पिक्चर्स की पहली फिल्म है। फिल्म ने सेकंड बेस्ट फॉरेन फीचर ड्रामा अवार्ड भी जीता है। सांकल में तनिमा के अलावा चेतन शर्मा, हरीश कुमार, जगत सिंह, समर्थ शांडिल्य और मिलिंद गुणाजी की भूमिका भी ख़ास है। दूसरी फिल्म है निर्माता और फिल्म अभिनेता अजय देवगन के इंटरनेशनल बैनर शिवालय एंटरटेनमेंट की फिल्म 'पार्च्ड' । इस फिल्म का निर्देशन लीना यादव ने किया है। यह फिल्म राजस्थान की तीन औरतों की प्रेरणादायक कहानी है। यह कहानी बताती है कि साधारण महिलाएं भी असाधारण काम कर सकती हैं। इस फिल्म की महिलाएं पुरानी परम्पराओं को तोड़ कर बाहर आने की कोशिश करती हैं। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। उपस्थित दर्शकों ने फिल्म का तालियों से स्वागत किया। 'पार्च्ड' में बॉलीवुड की दो मशहूर सेक्सी अभिनेत्रियां सुरवीन चावला और राधिका आप्टे बिलकुल नए रूप और अंदाज़ में पेश हो रही हैं। फिल्म में आदिल हुसैन, लहर खान, ऋद्धि सेन, महेश बलराज और चन्दन आनंद की ख़ास भूमिकाये हैं।
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
No comments:
Post a Comment