एमिली ओलिविआ लिआ ब्लंट, जिन्हे हॉलीवुड फिल्मों के दर्शक एमिली ब्लंट के नाम से जानते हैं, को आम तौर पर हॉलीवुड की फिल्मों में चकाचौंध से भरी भूमिकाओं देखा जाता रहा है। यह ब्रिटिश अभिनेत्री अब एक एक्शन रोमांच से भरी फिल्म 'सिकैरियो' में बिलकुल नए अवतार में नज़र आएंगी। फिल्म में वह एफबीआई एजेंट केट मैसी के किरदार में हैं। केट, एफबीआई द्वारा अपहरण के जवाब में गठित एक टीम का नेतृत्व कर रही है, जिसे सरकार द्वारा एक ड्रग लार्ड के विरुद्ध कार्यवाही करने का खतरनाक मिशन सौंपा गया है। 'सिकैरियो' में अपनी भूमिका के बारे में एमिली कहती हैं, "इस तरह की फिल्मों में आप रोमांच भी महसूस करते हैं और प्रताड़ना भी। मैंने फिल्म में एक ऐसा दृश्य किया है, जिसे करने के बाद मैं लगातार चार दिनों तक सो नहीं सकी। हालाँकि, मैं काफी दृढ़ और काम के प्रति समर्पित अभिनेत्री हूँ। इसलिए मैं सोचती हूँ, यदि आप स्वभाव से दृढ नहीं हैं, तो ऐसे दृश्य आप पर काफी प्रभाव डाल सकते हैं।" 'सिकैरियो' में एमिली ब्लंट के साथ बेनिसिओ डेल टोरो और जोश ब्रोलिन भी है। इस फिल्म के निर्देशक डेनिस विलेनेयुवे हैं। उनके साथ इस थ्रिलर फिल्म की फोटोग्राफी जेम्स बांड फिल्म स्काईफाल्स के फोटोग्राफर रॉजर डॉकिन्स ने की है। पीवीआर पिक्चर्स की यह ज़बरदस्त रोमांच फिल्म २५ सितम्बर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 14 September 2015
चार दिनों तक सो नहीं सकी थी एमिली ब्लंट
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment